` अफगानिस्तान: हिंदुओं और सिखों पर आत्मघाती हमले में ,19 की मौत
Latest News


अफगानिस्तान: हिंदुओं और सिखों पर आत्मघाती हमले में ,19 की मौत

Afghanistan: Sikhs and Hindus targeted in suicide bombing in Jalalabad share via Whatsapp

Afghanistan: Sikhs and Hindus targeted in suicide bombing in Jalalabad

अंतराष्ट्रीय डेस्कः
अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में स्थित एक शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। और 20 लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है , जिनमें कई सिख लोग भी शामिल हैं। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। हिंसा की इस ताजा घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। ये धमाका शहर के मध्य में स्थित एक बाजार में हुआ, जहां अधिकतर अफगानी अल्पसंख्यक सिखों व हिंदुओं की दुकानें हैं।  राज्य के पुलिस चीफ गुलाम सनायी स्तेनकजाई ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने सिख अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के वाहन को निशाना बनाया, जो राष्ट्रपति से मिलने के लिए जा रहे थे। राज्य के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने मुखाबेरात स्क्वॉयर में हुए बम धमाके से चारों तरफ दुकानें व मकान ध्वस्त हो गए। धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन जलालाबाद में पिछले कुछ सालों के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों की उपस्थिति बढ़ी है। राज्य चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता इनामुल्लाह मियाखेल ने बताया कि धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 घायल हैं। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि राष्ट्रपति के दौरे के लिए शहर में यातायात को ब्लॉक नहीं किया गया था। राष्ट्रपति के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गनी एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए रविवार की सुबह जलालाबाद पहुंचे थे। ये उनके इस राज्य के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रम का एक हिस्सा था और धमाके के दौरान भी वे नांगरहार राज्य में ही मौजूद थे। लेकिन धमाके के समय वे खतरे से बेहद दूर थे। बता दें कि ये हमला राष्ट्रपति के उस आदेश के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने शनिवार को रमजान के दौरान सरकार की तरफ से घोषित किया गया सीजफायर खत्म हो जाने के कारण अफगान सुरक्षा बलों को तालिबान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करने का आदेश दिया था। बता दें कि इस सीजफायर का तालिबान लड़ाकों ने स्वागत किया था और हथियार छोड़कर ईद के समारोह में सैन्य बलों व स्थानीय लोगों के साथ शामिल भी हुए थे। लेकिन आईएस आतंकियों ने इस समझौते को नहीं माना था और ईद के दौरान नांगरहार राज्य में ही समारोह करते लोगों के बीच आत्मघाती हमले कर दर्जनों लोगों को मार दिया था। इसके बाद तालिबान ने भी सीजफायर खत्म करने की घोषणा कर दी थी।

Afghanistan: Sikhs and Hindus targeted in suicide bombing in Jalalabad

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी