` अब प्रशासन द्वारा निर्धारित कीमत पर लोगों के घरों तक पहुँचाये जाएंगे हैड सैनीटाईजर, साबुन, सर्फ, झाडू और वाईपर

अब प्रशासन द्वारा निर्धारित कीमत पर लोगों के घरों तक पहुँचाये जाएंगे हैड सैनीटाईजर, साबुन, सर्फ, झाडू और वाईपर

NOW ADMINISTRATION TO ENSURE HOME DELIVERY OF HAND SANITIZERS, SOAP, DETERGENT, WASHING SOAP, MASK, MOPS AND WIPERS TO PEOPLE AT FIXED RATES share via Whatsapp


NOW ADMINISTRATION TO ENSURE HOME DELIVERY OF HAND SANITIZERS, SOAP, DETERGENT, WASHING SOAP, MASK, MOPS AND WIPERS TO PEOPLE AT FIXED RATES

• HAND SANITIZERS IN PACKAGING OF 50 ML TO 500 ML TO BE SUPPLIED FOR CHECKING SPREAD OF CORONA VIRUS

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 50 से 500 एम.एल. बोतल होगी सप्लाई

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष पहल कदमी करते हुए हैंड सैनीटाईजर, साबुन, सर्फ, कपडे धोने वाला साबुन, मास्क, झाडू और वाईपर आदि समानों की अधिक कीमत वसूलने को रोकने के लिए अब जल्दी ही इन समानों की निर्धारित कीमत पर घरों तक सप्लाई को विश्वसनीय बनाया जायेगा। इससे संबन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मां ने बताया कि हैड सैनीटाईजर की बडी माँग होने के कारण कुछ मुनाफाखोरों की तरफ से जरूरी समानों की नकली कमी दिखाकर अधिक कीमतें वसूलने से संबन्धित शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होने कहा कि इस रुझान पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो बडी डिस्टिलरियों को अल्कोहल अधारित हैड सैनीटाईजर सप्लाई करने के लिए लगाया गया है। उन्होने बताया कि यह हैड सैनीटाईजर 50 से 500 एम.एल.वाली अलग -अलग बोतलों में मिलेंगी । डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पहले ही जरूरी वस्तुओं जैसे दूध, सब्जियां, किराना, फल और दवाईयां  लोगों के घरों तक पहुंचाईं जा रही हैं। और अब इसी ढंग से निर्धारित कीमतों पर हैड सैनीटाईजर भी लोगों के घरों तक पहुँचाया जायेगा। उन्होने कहा कि इसका एक ही मनोरथ कोरोना वायरस महामारी का प्रभावी ढंग से मुकाबला करना है। शर्मा ने कहा कि बाजार में जरूरी समानों की कोई कमी नहीं है और जिला प्रशासन लोगों को जरूरी समानों की निर्विघ्न सप्लाई के लिए पाबंद है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करना हैड सैनीटाईजर का प्रयोग करने के बराबर है। शर्मा ने कहा कि लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन और पानी के प्रयोग को पहल देनी चाहिए और हैंड सैनीटाईजर तब ही ईस्तेमाल करना चाहिए जब साबुन और पानी पास ना हो। इस के अतिरिक्त  शर्मा की तरफ से जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है।

NOW ADMINISTRATION TO ENSURE HOME DELIVERY OF HAND SANITIZERS, SOAP, DETERGENT, WASHING SOAP, MASK, MOPS AND WIPERS TO PEOPLE AT FIXED RATES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post