` आई.के.जी पी.टी.यू में प्रोडक्ट डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट सेंटर का शुभारम्भ

आई.के.जी पी.टी.यू में प्रोडक्ट डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट सेंटर का शुभारम्भ

Product Design & Development Center inaugurated at IKGPTU Kapurthala share via Whatsapp

Product Design & Development Center inaugurated at IKGPTU Kapurthala

University Engineering Students will learn through Region's Best Industry Simulated Environment: Prof. (Dr.) Ajay Kumar Sharma

University started PDD Center in association with TATA TECHNOLOGIES on the occasion of University's 23rd Foundation Day

University staff holds "ARDAAS" for "SARBAT DA BHALA" 


यूनिवर्सिटी के 23 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को भेंट किया प्रदेश का सबसे नवीन प्रैक्टिकल सेंटर

पंजाब सरकार की पहल पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर देने के उदेश्य से टाटा टेक्नोलॉजीस से मिलकर की शुरुआत

यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को ग्लोबल स्तर की प्रोडक्ट डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट सबंधी मिलेगी प्रैक्टिकल नॉलेज: प्रो.(डा.) अजय कुमार शर्मा

यूनिवर्सिटी स्थापना दिवस पर स्टाफ ने "सरबत दा भला" के लिए करवाई अरदास, "गुरु का लंगर अटूट" वरताया गया

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर/कपूरथलाः
इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में विश्व स्तर पर खड़ा करने के उदेश्य से आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ से एक और पहलकदमी की गई है! यूनिवर्सिटी की तरफ से अपने 23 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य परिसर में प्रोडक्ट डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट सेंटर का शुभारम्भ किया गया है! इस सेंटर का उद्घाटन बुधवार को कुलपति प्रो.(डा.) अजय कुमार शर्मा की तरफ से किया गया! इसे आज से स्टूडेंट्स के लिए ओपन कर दिया गया है! यह केंद्र स्टूडेंट्स को उनके विषय में सर्वश्रेष्ठ उद्यौगिक माहौल के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विश्वविद्यालय ने इस केंद्र को टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ मिलकर खोला है!उद्घाटन समारोह के दौरान कुलपति प्रो. (डॉ.) शर्मा ने कहा कि प्रौद्योगिकी में निरंतर सुधार से बदलाव हो रहा है, प्रतिस्पर्धी बाजार की उपस्थिति और उद्योग की आवश्यकता के कारण उत्पाद डिजाइन और उत्पाद के विकास में सुधार की आवश्यकता हर दिन महसूस की जाने लगी है! बल्कि अब तो यह कहना भी वाजिब होगा की हर पल जरूरत महसूस हो रही है! इसके लिए ट्रेनेड मैनपावर की जरूरत है! ऐसी ही जरूरत को पूरा करने के लिए ऐसे केंद्र स्थापित करने बेहद जरूरी हैं, जहाँ स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण बेहतर मिल पाए! उन्होनें कहा कि यहाँ सिखाई जाने वाली प्रक्रिया अभिनव है और कम खर्च में प्रभावी उत्पादों के निर्माण में मदद करने वाली है। कुलपति प्रो. (डा.) शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने युवाओं को सर्वोत्तम प्रशिक्षण का वातावरण प्रदान करना चाहती है! इसी एजेंडे के तहत सरकार ने हाल ही में टाटा टेक्नोलॉजीस के एक प्रस्ताव पर यूनिवर्सिटी को आमंत्रित किया था! जिसके तहत मिलकर यह एक विशेष केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया गया है! प्रो (डॉ) शर्मा ने विश्वविद्यालय और टाटा टेक्नोलॉजीस के कर्मचारियों को प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा करने के लिए बधाई दी।विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि प्रोडक्ट (उत्पाद) डिजाइन और विकास केंद्र उद्यौगिक माहौल में काम करने को विश्वविद्यालय में पैदा करेगा! उन्होंने बताया कि छात्रों को विश्व स्तरीय कंपनियों के डिजाइन और विकास के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीकों के बारे में यहाँ जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। उद्घाटन समारोह से पहले विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर स्टाफ की तरफ से "सरबत दा भला" के लिए "अरदास" का आयोजन किया गया! जिस पश्चात "गुरु का लंगर अटूट वरताया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डाॅ. सुखबीर सिंह आहलूवालिया, डीन (पी एंड ई.पी) डॉ.एन.पी सिंह, निदेशक अकादमिक डॉ. बलकार सिंह, संयुक्त रजिस्ट्रार, डॉ. आर.पी.एस बेदी, डिप्टी कंट्रोलर (आई.टी.एस एवं परीक्षाएं) डॉ. परमजीत सिंह, पीडीडी सेंटर कोऑर्डिनेटर डॉ नीलकंठ ग्रोवर, टाटा टेक्नोलॉजीस के टीम मेंबर प्रसन्ना देशपांडे भी मौजूद थे।

Product Design & Development Center inaugurated at IKGPTU Kapurthala

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post