` आखिर मजिस्ट्रेट ने कब्र से क्यों निकलवाई विवाहिता की लाश

आखिर मजिस्ट्रेट ने कब्र से क्यों निकलवाई विवाहिता की लाश

After all, why the magistrate drag out the dead body from grave share via Whatsapp

After all, why the magistrate drag out the dead body from grave

हत्या की आशंका पर मजिस्ट्रेट ने कब्र से निकलवाई विवाहिता की लाश

अशफांख खां बहराइचः 
विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने उस उसकी मौत पर उसके ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला के परिजनों ने मजिस्ट्रेट से न्याय की गुहार लगायी जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने लाश को कब्र से निकलवाने और उसका पोस्टमार्टम कराने का देश देकर मामले की जांच के आदेश दिये हैं। जनपद के थानाक्षेत्र नवाबगंज अन्तर्गत विगत 11 अगस्त 2018 को एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई थी। जिसके मृत्यु का कारण का पता स्पष्ट नहीं हो सका था। आपको बता दें कि एक वर्ष पूर्व श्रीमती कुच्ची पत्नी ललऊ खान निवासी दामोदरा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ने अपनी पुत्री तबस्सुम की शादी शकील पुत्र जलील निवासी जमादार गांव थाना नवाबगंज के साथ की थी जिसकी 11 अगस्त की रात्रि को मृत्यु हो गई थी इसकी सूचना परिजनों ने मृतका के मायके वालों को दी गई थी सूचना पाकर परिवारजन मौके पर पहुंचे तो लड़की की लाश देखकर चीखने चिल्लाने लगे वहां मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर लाश को दफन करवा दिया था मृतका की नन्द जहिमा की शादी होने के पश्चात कई वर्षों से मायके में रह रही है तत्पश्चात किसी कारणवश मृत्यु की घटना की संदिग्धता जताते हुए मृतका की मांं ने कोर्ट में शकील पुत्र जलील, जलील पुत्र असगर खान, अशगरुन पत्नी जलील, जहीमा पुत्री जलील निवासी जमादार गांव के ऊपर लड़की को मार पीट कर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से न्याय की मांग की थी जिस पर 3 सितम्बर को मजिस्ट्रेट ने लाश को खुदवाकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह व तहसीलदार केशव प्रसाद मोतीपुर एवं थाना नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव एसआई मोहम्मद अहमद अंसारी एसआई अवधेश कुमार कांस्टेबल रोबिन सिंह कमलेश कुमार वर्मा महिला कांस्टेबल पूनम यादव पुलिस के बल के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को खुदवाकर कब्जे में लेकर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 127/18 धारा 498 ए 304 बी आईपीसी व 3/4 डी पी एकट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

After all, why the magistrate drag out the dead body from grave

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post