` इनोकिड्स के बच्चों ने सीखे पौष्टिक भोजन के लाभ

इनोकिड्स के बच्चों ने सीखे पौष्टिक भोजन के लाभ

Tiny Tots of INNOKIDS learnt benefits of Nutritious food in an activity Eco- Bite share via Whatsapp

Tiny Tots of INNOKIDS learnt benefits of Nutritious food in an activity Eco- Bite


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
  :इनोसैंट हार्टस स्कूल के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर. व रॉयल वल्र्ड) में नर्सरी के बच्चों से ‘हैल्दी-वैल्दी किड्स’ एक्टिविटी व के.जी.-1 व के.जी .-2 के बच्चोंं से ‘ईको बाईट’ एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें बच्चोंं को संतुलित तथा पौष्टिक भोजन लेने के लिए कहा गया। उन्हें बताया गया कि कैसे उन्हें अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखना चाहिए। पौष्टिक तत्वों से भरपूर भोजन से शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है। उन्हें अपने भोजन में हरी सब्जि़यां, फल, दूध अधिक से अधिक लेना चाहिए। अच्छे भोजन से बच्चों का शारीरिक व दिमागी विकास होता है। इस अवसर पर बच्चे ‘ईको बाइट’ से संबंधित चार्ट, फ्लैश कार्ड आदि लेकर आए थे। इस अवसर पर इनोकिड्स प्रभारी गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (रायल वल्र्ड) मौजूद थे।

Tiny Tots of INNOKIDS learnt benefits of Nutritious food in an activity Eco- Bite

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post