` इनोसेंट हार्टस की अर्शिया ने ड्राइंग प्रतियोगिता में जीती तीस हजार की नकद राशि
Latest News


इनोसेंट हार्टस की अर्शिया ने ड्राइंग प्रतियोगिता में जीती तीस हजार की नकद राशि

Arshia of Innocent Hearts won Prize of Thirty Thousand in Drawing Competition share via Whatsapp

Arshia of Innocent Hearts won Prize of Thirty Thousand in Drawing Competition


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसेंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन की आठवीं कक्षा की छात्रा अर्शिया ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट द्वारा आयोजित एनर्जी कंजरवेशन ड्राइंग प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार जीत कर तीस हकाार रुपए की नकद राशि प्राप्त की तथा विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। यह पुरस्कार भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट के चेयरपर्सन दविन्दर कुमार शर्मा के हाथों अर्शिया को मिला। लगभग 31 लाख विद्यार्थियों में से कुल 50 विद्यार्थी चयनित हुए तथा इनोसेंट हाट्र्स की अर्शिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने श्रीमती मोना (एच.ओ.डी. आट्र्स) को अर्शिया की इस शानदार सफलता पर बधाई दी। इनोसेंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने अर्शिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। अर्शिया एक मेधावी छात्रा है जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में ढेर सारे पुरस्कार जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुकी है साथ ही पढ़ाई में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त करती है। स्टाफ के सभी सदस्यों ने अर्शिया को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी

Arshia of Innocent Hearts won Prize of Thirty Thousand in Drawing Competition

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी