`
इनोसैंट हाट्र्स की हरगुन व एकमप्रीत ने किाला रोलर स्केटिंग में जीते स्वर्ण पदक, स्टेट के लिए चयनित

इनोसैंट हाट्र्स की हरगुन व एकमप्रीत ने किाला रोलर स्केटिंग में जीते स्वर्ण पदक, स्टेट के लिए चयनित

Ekampreet and Hargunof Innocent Hearts Earned Gold Medals at District Level in Roller Skates; selected for the State-Level share via Whatsapp

Ekampreet and Hargunof Innocent Hearts Earned Gold Medals at District Level in Roller Skates; selected for the State-Level


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर :
20वीं किाला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन की पांचवीं कक्षा में पढऩे वाली हरगुन हुंडल तथा आठवीं कक्षा में पढऩे वाली एकमप्रीत ने चार स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

यह प्रतियोगिता पुलिस डी.ए.वी. स्कूल में आयोजित की गई। हरगुन हुंडल ने इनलाइन स्केटिंग में 1000 मीटर तथा 1500 मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त किया तथा स्वर्ण पदक जीते। एकमप्रीत ने 500 मीटर तथा 1000 मीटर इनलाइन स्केटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। दोनों छात्राएं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुई हैं।

 प्रिंसीपल राजीव पालीवाल तथा वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा ने दोनों बच्चों व उनके अभिभावकों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी। स्पोट्र्स एच.ओ.डी. संजीव कुमार की प्रशंसा करते हुए राज्य स्तर में भी विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Ekampreet and Hargunof Innocent Hearts Earned Gold Medals at District Level in Roller Skates; selected for the State-Level

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post