` इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों में बच्चों ने पेपर फोलडिंग प्रतियोगिता में दिखाया अपनी कला का जादू

इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों में बच्चों ने पेपर फोलडिंग प्रतियोगिता में दिखाया अपनी कला का जादू

Tiny Tots of INNOKIDS showed their creativity in the competition- Magic with Paper share via Whatsapp

 Tiny Tots of INNOKIDS showed their creativity in the competition- Magic with Paper


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व ‘द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग में पेपर फोलडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी, के.जी.-1 व के.जी.-2 के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे कागजों से विभिन्न आकार जैसे पेड़, मशरूम, रैट, बोट, रैबिट, फिश, हाऊस, बटरफ्लाई, पर्स, जोकर, डॉग, ड्रैस आदि बनाए। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगों के पेपर्स का चुनाव सराहनीय प्रयास था। इस मौके पर इनोकिड्स इंचार्ज-गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड) ने बच्चों की इस रचनात्मक प्रवृत्ति की सराहना की तथा उन्हें इस प्रकार की अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। उनके अनुसार ऐसी गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों में छिपी कला को उजागर करना तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (जी.एम.टी.) नर्सरी में रव्या, विहान, हरअसीस, गौरिका, हरवीर, रसिका, विधान, रेहाना, स्वरित व काव्या, लोहारां में युवराज, कृतमान व कण्व, सी.जे.आर. में हितेन, रीत, रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल में हरलीन ने प्राप्त किया। के.जी.-1 कक्षा में रूहानी, काश्वी, शबद, मुकुंद, समक्ष, शिवांश, सिदकप्रीत (जी.एम.टी.), अगम जैन, अंशिका, कायना, धीरज, काजल (लोहारां), जसकीरत कौर, अगमजोत (सी.जे.आर.), हरकीरत कौर (रॉयल वल्र्ड) प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा के.जी.-2 में ध्रुव, श्रेष्ठ, प्रभलीन, रामदुग्गल, रमिका, बानी, प्रणिका (जी.एम.टी.) स्नेहल, दिव्या, आदित्या, समायरा (लोहारां), काश्वी, हरनौनिध सिंह (सी.जे.आर.) व समरजीत खन्ना (रॉयल बल्र्ड) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Tiny Tots of INNOKIDS showed their creativity in the competition- Magic with Paper

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post