` इनोसैंट हार्टस के रॉयल वल्र्ड स्कूल ने ज़ोन-7 मेें विभिन्न खेल मुकाबलों में बटोरे ढेरों मैडल

इनोसैंट हार्टस के रॉयल वल्र्ड स्कूल ने ज़ोन-7 मेें विभिन्न खेल मुकाबलों में बटोरे ढेरों मैडल

The Royal World International School of Innocent Hearts Collected Medals in Bulk in Different Sports at Zone 7 share via Whatsapp

The Royal World International School of Innocent Hearts Collected Medals in Bulk in Different Sports at Zone 7


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस ग्रुप के तहत चलाए जा रहे रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल मेंं ज़ोन-7 अलावलपुर के अंतर्गत खेली गई विभिन्न खेलोंं मेंं 22 गोल्ड , 35 सिल्वर एवं 22 कांस्य मैडल जीतकर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। एथलैटिक्स में लड़कियों व लडक़ोंं की टीम ने 12 गोल्ड मैडल, 27 सिल्वर व 22 कांस्य मैडल पर कब्ज़ा जमाया तथा विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त अंडर-14 बास्केटबाल में लडक़ों की टीम ने, अंडर-14 हैंडबाल (लडक़े), अंडर-17 बास्केटबाल (लडक़े), अंडर-19 हैंडबाल (लडक़े) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंडर-14 बैडमिंटन, अंडर-17 हैंडबाल, अंडर-17 वालीबाल, अंडर-17 बैडमिंटन (लडक़ोंं) की टीम दूसरे स्थान पर रही। लड़कियों ने अंडर-14 बैडमिंटन, वालीबाल, बास्केटबाल, अंडर-17 बास्केटबाल, अंडर-19 हैंडबाल में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-14 हैंडबाल, अंडर-19 बैडमिंटन मेंं लड़कियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की इस शानदार सफलता पर इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डा. अनूप बौरी ने विजेता टीमों के खिलाडिय़ों व विभिन्न खेलों को खिलाने वाले कोचों को बधाई दी एवं जि़ला स्तरीय टीम मेंं विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दीं।

The Royal World International School of Innocent Hearts Collected Medals in Bulk in Different Sports at Zone 7

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post