` इनोसैंट हार्टस ने कराटे में 10 स्वर्ण, 6 रजत व 6 कांस्य पदक जीते
Latest News


इनोसैंट हार्टस ने कराटे में 10 स्वर्ण, 6 रजत व 6 कांस्य पदक जीते

Innocentians of Innocent Hearts School won 10Gold, 6 Silver and 6 Bronze medals in Punjab School District Karate Tournament share via Whatsapp

Innocentians of Innocent Hearts School won 10Gold, 6 Silver and 6 Bronze medals in Punjab School District Karate Tournament



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
इनोसैंट हार्टस स्कूल, ग्रीन माडल टाऊन व लोहारां ब्रांच की कराटे टीम ने पंजाब स्कूल जि़ला कराटे प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक व 6 कांस्य पदक जीत कर स्कूल का दबदबा बनाए रखा। यह प्रतियोगिता गत दिवस सरकारी सीनियर  सैकेंडरी स्कूल, लाडोवाली रोड में आयोजित की गई। जी.एम.टी. ब्रांच के अंडर-14 वर्ग में रौशन पराशर व जाहनवी ने स्वर्ण पदक, विभोर व अकांक्षा ने रजत पदक, अंडर-17 वर्ग में ज्ञान पराशर व गुरतेज सिंह ने स्वर्ण पदक, अंडर-19 वर्ग में समर्थ रखेजा व ईशान वर्मा ने स्वर्ण पदक जीते। एक प्रकार जी.एम.टी. ब्रांच ने कुल 6 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक जीते। इसी प्रकार लोहारां ब्रांच के अंडर-14 वर्ग के रिज़ुल वर्मा, रूपाली भल्ला व दिव्यांशु भल्ला ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-17 वर्ग में गुरजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक प्राप्त करने वाले रिचा वर्मा व शरनजीत सिंह हैं। लोहारां ब्रांच ने कुल 4 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक जीते। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी व कोच हरप्रीत ङ्क्षसह व खेल विभाग के इंचार्ज संजीव भारद्वाज की प्रशंसा की। स्वर्ण पदक जीतने वाले विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी व कामना  की कि सभी विद्यार्थी भविष्य में भी स्कूल का नाम इस प्रकार रौशन करेंगे।

Innocentians of Innocent Hearts School won 10Gold, 6 Silver and 6 Bronze medals in Punjab School District Karate Tournament

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी