` इनोसैंट हार्टस में आंखों के डाक्टर रोहन बौरी पहुंचे

इनोसैंट हार्टस में आंखों के डाक्टर रोहन बौरी पहुंचे

INNOCENT HEARTS HOLDS A TALK BY DR. ROHAN BOWRY FOR CARE OF EYES share via Whatsapp

INNOCENT HEARTS HOLDS A TALK BY DR. ROHAN BOWRY FOR CARE OF EYES

बच्चों को बताया-कैसे करें आंखों की सम्भाल

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
विश्व रैडक्रास दिवस’ के अवसर पर इनोसैंट हार्टस स्कूल में आंखों के माहिर डाक्टर व स्कूल के पुराने विद्यार्थी रह चुके डा. रोहन बौरी ने बच्चों को आंखों के महत्व बारे बताया और आंखों की सम्भाल कैसे करनी है उसके बारे में जानकारी दी।  बच्चों को प्रस्तुति के ज़रिये आंखों के हिस्सों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंंने आंखों की बनावट व कार्यप्रणाली के बारे बताया और समझाया कि आंखें कैसे काम करती हैं। यदि इनकी उचित सम्भाल न की जाए तो खतरनाक परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंंने बच्चों को कहा कि जिन बच्चोंं के अभिभावकोंं को शुगर, हाई ब्लड प्रैशर जैसी समस्याएं हैं, उन्हें अपनी आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए। ‘नेत्रदान है महादान’ के बारे उन्होंंने बच्चों को बताया कि मौत के बाद यदि कोई अपनी आंखेंं दान करने के लिए कहता है तो वह किसी नेत्रहीन की जि़ंदगी में उजाला करने के लिए सबसे बड़ा पुण्य वाला काम करता है।  रोहन बौरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थी रहे हैं और पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में उन्होंने उपलब्धियां हासिल कीं। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा व लोहारां प्रभारी शालू सहगल ने डा. रोहन बौरी को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और उनके स्कूल पधारने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियोंं पर स्कूल को गर्व है और वह स्कूल की शान हैं। उन्होंंने डा. रोहन बौरी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं  भी दीं।

INNOCENT HEARTS HOLDS A TALK BY DR. ROHAN BOWRY FOR CARE OF EYES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post