` इनोसैंट हार्टस में परीक्षा के दबाव पर काबू पाने के लिए वर्कशाप का आयोजन

इनोसैंट हार्टस में परीक्षा के दबाव पर काबू पाने के लिए वर्कशाप का आयोजन

Innocent hearts Group of Institutions organized an interactive session of how to handle the exam pressure share via Whatsapp

Innocent hearts Group of Institutions organized an interactive session of how to handle the exam pressure


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
इनोसैंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्ज़ द्वारा एक वर्कशाप का आयोजन करवाया गया जिसका विषय था- परीक्षा के दबाव से छुटकारा कैसे पाया जाए। इस वर्कशाप में सहायक प्रोफैसर गगनदीप चीमा मुख्य प्रवक्ता के तौर पर शामिल हुए। यह वर्कशाप करवाने का उद्देश्य बच्चों को परीक्षा के दिनों में पढ़ाई के बारे योजनाबंदी करने व परीक्षा कैसे दी जाए, इस बारे जागरूक करना था। सहायक प्रोफैसर गगनदीप चीमा ने बताया विद्यार्थियों को परीक्षा के दबाव से निपटने के लिए अपने आप को तैयार कर लेना चाहिए और यह सिर्फ योजनाबंदी करने के साथ ही संभव है। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी व कहा कि सबको प्रश्न पत्र क्रम अनुसार ही हल करना चाहिए। उत्तर लिखने तथा उत्तर को उजागर करने के लिए काले या नीले पैन का प्रयोग करना चाहिए व नया जवाब एक लाईन छोड़ कर शुरू करना चाहिए। शीट के दोनों ओर 3 सैंटीमीटर की खाली जगह छोडऩी चाहिए। कोई भी चित्र बनाने के लिए पैंसिल का प्रयोग करना चाहिए व हर प्रश्न के साथ चित्र ज़रूर बनाया जाए चाहिए। विद्यार्थियों को सभी प्रश्नों के उत्तर ज़रूर देने चाहिए। परीक्षा के अंत में यदि समय कम रह जाए तो कोई भी प्रश्न छोडऩा नहीं चाहिए, बल्कि संक्षेप में उसका उत्तर ज़रूर देना चाहिए।






































































































































































































Innocent hearts Group of Institutions organized an interactive session of how to handle the exam pressure

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post