` इनोसैंट हार्ट्रस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में छात्राओं ने मनाया आनलाइन करवा चौथ

इनोसैंट हार्ट्रस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में छात्राओं ने मनाया आनलाइन करवा चौथ

Online Celebrations of KarwaChauth at Innocent Hearts Group of Institutions share via Whatsapp

Online Celebrations of KarwaChauth at Innocent Hearts Group of Institutions


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
भारतीय त्यौहारों के महत्व के साथ छात्रों के जीवन प्रबुद्ध करने के उद्देश्य से इनोसैंट हार्ट्रस इंस्टीट्यूशंस में करवा चौथ का त्यौहार आनलाइन गूगल मीट के माध्यम से पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तीन गतिविधियां थाली मेकिंग, नेल आर्ट और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक गतिविधियों में भाग लिया और तीन विषयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

थाली मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कुमकुम, रोली, चंदन, फूल, फल, मिठाई, दीया और करवा के साथ थालियों को सजाया। विभिन्न रंगों की थालियों ने आयोजन की शोभा को ओर बढ़ा दिया। नेल आर्ट प्रतियोगिता में छात्राओं ने नाखूनों को चमकते हुए नेल पेंट और टे्रेंडी डिजाइन से सजाया।

मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की सुंदर मेहंदी डिजाइन जैसे कि अरबी, भारतीय, पश्चिमी, पाकिस्तानी, इंडो-एरेबिक बनाए। प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी उत्साह पूर्ण था।

गतिविधियों के विजेता इस प्रकार है-

थाली मेकिंग प्रतियोगिता में-:

प्रथम स्थान- भाविका, बीएचएमसीटी पहला सेमेस्टर
द्वितीय स्थान- सोनिया और प्रीति, बी.कॉम तीसरा सेमेस्टर
तृतीय स्थान- रंजना, बीसीए पांचवां सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

नेल आर्ट प्रतियोगिता में-:
प्रथम स्थान- सिमरन दीप, एमबीए तीसरा सेमेस्टर
द्वितीय स्थान- प्रिया, बीएचएमसीटी पहला सेमेस्टर
तृतीय स्थान- कौशल, एमबीए तीसरा सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में-:

प्रथम स्थान- मिकशाली, एमएलएस पहला सेमेस्टर
द्वितीय स्थान- अल्पना व अदिती, बी.कॉम. तीसरा सेमेस्टर
तृतीय स्थान- झलक नंदा, बी.एस.सी. (कृषि)  पहला सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हार्ट्रस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) द्वारा इस शानदार कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सांस्कृतिक टीम को बधाई दी गई और प्रतिभागियों को प्रेरित किया और कहा कि त्यौहार भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का जश्न मनाने का बहुत सुंदर तरीका हैं। त्यौहार सभी परिवारों को एक साथ जोडऩे तथा प्रकृति के साथ सद्भाव बनाने में महत्त्वूर्ण  भूमिका निभाते हैं।

Online Celebrations of KarwaChauth at Innocent Hearts Group of Institutions

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post