Guest Lecture organized on Cancer Immunology at IHGI
इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर : इनोसैंट हार्ट्रस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के मैडीकल लैब साईंस विभाग द्वारा एम.एल.एस.-2 और 4 सैमेस्टर के छात्रों के लिए ‘कैंसर इम्यूनोलॉजी’ पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया। डा. अर्चना दत्ता (आन्कोलाजिस्ट, पिम्स जालन्धर) अतिधि वक्ता के रूप में पहुंचीं। सुश्री निधि शर्मा (एचओडी, एमएलएस) द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रारंभ में डा. दत्ता ने छात्रों को मानव शरीर में कैंसर विकास प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कैंसर इम्यूनोथेरेपी से छात्रों को अवगत करवाते बताया कि यह थेरेपी कैंसर का इलाज करने के लिए जीवित जीवों से बने सैल्स का उपयोग करती है जो मानव शरीर के इम्यून सिस्टम को त्वचा, फेफड़े और किडनी के कैंसर से लडऩे में मदद करती है। डा. दीपक पॉल (प्रिंसीपल, होटल मैनेजमैंट) ने अतिधि वक्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए सभी को स्वस्थ भोजन करना चाहिए।