` उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत गंभीर, ब्रेन डेड होने की अटकलें

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत गंभीर, ब्रेन डेड होने की अटकलें

North Korean dictator Kim Jong condition critical, problem of brain dead share via Whatsapp


North Korean dictator Kim Jong condition critical, problem of brain dead


किम जोंग उन की तबीयत पर संशय

अमेरिकी रिपोर्ट में हालत बिगड़ने का दावा

अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तबीयत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सर्जरी के बाद किम जोंग उन की हालत बिगड़ गई है। अमेरिकी ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन की हालत सर्जरी के बाद नाजुक बनी हुई है। किम हाल ही में 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिन के उत्सव में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है। वह चार दिन पहले एक सरकारी बैठक के दौरान दिखाई दिए थे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार एक और अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि किम के स्वास्थ्य को लेकर जारी चिंता विश्वसनीय हैं। लेकिन गंभीरता का आकलन करना कठिन है। हालांकि ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि वह ब्रेन डेड हो गए हैं।दक्षिण कोरिया की ऑनलाइन साइट जो उत्तर कोरिया की खबरें देती है उसके मुताबिक 12 अप्रैल को किम हृदय तथा रक्तवाहिकाओं संबंधी प्रक्रिया से गुजरे हैं।
न्यूज साइट के अनुसार उन्हें इस प्रक्रिया से इसलिए गुजरना पड़ा क्योंकि वह बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं, मोटापे से जूझ रहे हैं और ज्यादा काम करते हैं। उनका ह्यानसांग काउंटी में इलाज चल रहा है। किम के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद मेडिकल टीम का एक हिस्सा 19 अप्रैल को प्योंगयांग लौट आया और कुछ उनकी रिकवरी के लिए वहीं रुके हुए हैं। उत्तर कोरिया अपने नेता से जुड़ी खबर को पूरी तरह से नियंत्रित करता है और उन्हें वहां एक देवता समान माना जाता है। हालांकि सीएनएन का कहना है कि वह इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। वहीं मंगलवार को दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट पर गौर कर रहे हैं जिसमें किम जोंग-उन की हालत नाजुक बताई जा रही है। आधिकारिक मीडिया से उनकी अनुपस्थिति अक्सर उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलों को जन्म देती है। उत्तर कोरिया में प्रेस के पास किसी तरह की स्वतंत्रता नहीं है। इसलिए वहां वही छपता/ दिखाया जाता है जो सरकार चाहती है। किम आखिरी बार 11 अप्रैल को मीडिया के सामने आए थे। 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया का बहुत महत्वपूर्ण त्योहार था, क्योंकि इसी दिन देश के संस्थापक किम 2 सुंग का जन्मदिन होता है। इस दिन किम की तरफ से किसी भी बात का आधिकारिक उल्लेख नहीं किया गया। विशेषज्ञ इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि आखिर अपने दादा के जन्मोत्सव पर किम क्यों नजर नहीं आए।

North Korean dictator Kim Jong condition critical, problem of brain dead

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post