MP and DC describe JNV as Centre of Excellence for shaping destiny of country
Preside over annual function of the premier educational institution
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः जालन्धर से लोक सभा मैंबर चौधरी संतोख सिंह और डिप्टी कमिशनर जालन्धर वरिन्दर कुमार शर्मा ने जवाहर नवोद्या विद्यालया को देश का भविष्य बदलने वाली शानदार संस्था करार दिया गया। संस्था में वार्षिक समागम की अध्यक्षता करते हुए लोक सभा मैंबर और डिप्टी कमिशनर ने कहा कि देश में ऐसीं संस्थाएं भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी की दूरदृष्टि सोच की देन हैं। जोकि विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करके उनकें साथ-साथ देश का भाग्य बदलने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होने कहा कि इन स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों खास कर ग्रामीण क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में अहम योगदान दिया जा रहा है। उनकी तरफ से स्कूल प्रबंधक समिति को विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरा सहयोग एवं सहायता देने का विश्वास दिलाया गया। मैंबर पार्लियामेंट और डिप्टी कमिशनर ने कहा कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्था की तरफ से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक कदरों कीमतों को बरकरार रखने में भी अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होने कहा कि जवाहर नवोद्या विद्यालया संस्था के विद्यार्थियों की तरफ से देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान पाया जा रहा है। इस अवसर पर मैंबर पार्लियामेंट और डिप्टी कमिशनर ने संस्था के अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए निभाई जा रही भूमिका की भी प्रशंसा की गई। उन्होने कहा कि यह समय की जरूरत है कि विद्यार्थियों को विश्व स्तर की मुकाबलो की परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाये। उन्होने कहा कि यह बडे गर्व वाली बात है कि संस्था के विद्यार्थियों की तरफ से शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बड चढ कर योगदान पाया जा रहा है। मैंबर पार्लियामेंट और डिप्टी कमिशनर ने संस्था में विद्या प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को नैतिक कदरों कीमतों का प्रेक्षक बनाने की तरफ भी विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया गया जिससे विद्यार्थी देश के अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होने विद्यार्थियों को न्योता दिया कि देश को विश्व का प्रमुख देश बनाने के लिए अहम भूमिका निभाये। इस अवसर पर मैंबर पार्लियामेंट की तरफ से स्कूल के लिए एम.पी.लैड फंड में से 10 लाख और गाँव के विकास के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई । इस से पहले स्कूल प्रिंसिपल अशोक कुमार लद्धड और अन्यों द्वारा मैंबर पार्लियामेंट और डिप्टी कमिश्नर का स्वागत किया गया। -----------