` एस.टी.एफ. को ख़ुफिय़ा विंग की तरह स्वतंत्र बनाया

एस.टी.एफ. को ख़ुफिय़ा विंग की तरह स्वतंत्र बनाया

STF to be independent as state Intel wing share via Whatsapp

STF to be independent as state Intel wing

Punjab merges State Narcotics Control Bureau with STF


पंजाब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का एस.टी.एफ. में विलय

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
विशेष टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की गतिविधियों को और मज़बूती से उत्साहित करने और नशा विरोधी कार्यवाहियों को और अधिक सख्ती से लागू करने के अलावा इसकी संख्या में वृद्धि करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने फ़ैसला किया है कि एस.टी.एफ. राज्य में इंटेलिजेंस विंग की तर्ज पर पुलिस विभाग के स्वतंत्र विंग के तौर पर काम करेगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री, पंजाब के निर्देशों पर राज्य के गृह विभाग ने एस.टी.एफ. को स्वतंत्र फोर्स बनाने और पंजाब राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एस.टी.एफ. में मिलाने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिससे राज्य में से नशाखोरी और नशों की अवैध तस्करी को ख़त्म किया जा सके। जि़क्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने मौहम्मद मुशतफा को ए.डी.जी.पी हरप्रीत सिद्धू की जगह पर पहले ही डी.जी.पी एस.टी.एफ. के तौर पर तैनात कर दिया है और ए.डी.जी.पी हरप्रीत सिद्धू को मुख्यमंत्री के विशेष प्रिंसिपल सचिव के तौर पर तैनात किया गया है।

STF to be independent as state Intel wing

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post