`
ऐसा क्या हो गया जो केएल राहुल को कहना पड़ा बुमराह अपने साथियों पर भी रहम नहीं करता

ऐसा क्या हो गया जो केएल राहुल को कहना पड़ा बुमराह अपने साथियों पर भी रहम नहीं करता

KL rahul says, jasprit bumrah shows no mercy to teammates share via Whatsapp

KL rahul says, jasprit bumrah shows no mercy to teammates

 

  इंडिया न्यूज़ सेंटर,दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस समय पूरे विश्व में जलवा है। चाहे कोई भी देश हो या कोई भी पिच उनकी गेंदबाजी के आगे सभी बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आते हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल का मानना है कि जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं कि अगर उनका कोई साथी भी उनके खिलाफ खेल रहा हो तो क्रिकेट मैदान पर वह उस पर भी रहम नहीं करते। राहुल और बुमराह दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। बुमराह पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण, जबकि राहुल खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर हैं। राहुल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है आप जिससे नहीं भिड़ना चाहते हो, क्योंकि वह हमेशा बहुत तेजी से गेंद करता है और यहां तक कि जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हों तो वह मैदान के बाहर भी प्रतिस्पर्धी बना रहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह उन खिलाड़ियों पर भी रहम नहीं करता जो देश की तरफ से उसके साथ खेल रहे हों। वह हमेशा बेहद प्रतिस्पर्धी बना रहता है। वह लाजवाब कौशल का धनी है और अभी वह देश के लिये जो भूमिका निभा रहा है वह शानदार है और वह आगे इससे बेहतर होता जाएगा। 

KL rahul says, jasprit bumrah shows no mercy to teammates

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






Latest post