` कमलदीप सिंह सैनी राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन मुंबई के उप- चेयरमैन चुने

कमलदीप सिंह सैनी राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन मुंबई के उप- चेयरमैन चुने

Kamaldeep Singh Saini elected Vice Chairman of National Cooperative Agriculture and Rural Development Banks Federation Mumbai share via Whatsapp

Kamaldeep Singh Saini elected Vice Chairman of National Cooperative Agriculture and Rural Development Banks Federation Mumbai

 

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब राज सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन कमलदीप सिंह सैनी राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन मुंबई के उप-चेयरमैन चुने गए। मुंबई में हुए नेशनल फेडरेशन का आम सैशन में सभी सदस्यों और अधिकारियों ने सर्वसम्मति से कमलदीप सिंह सैनी को फेडरेशन का उप-चेयरमैन चुना है।

राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन राष्ट्रीय स्तर पर कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों की एक संस्था है। फेडरेशन 1960 में स्थापित हुई और एक बहु-राज्यीय सहकारी सभा के रूप में काम करती है और देश भर में इसके 16 राज्यों में मैंबर बैंक हैं।

फेडरेशन, केंद्र सरकार और विदेशी सहकारी संस्थाओं के साथ नियमित कई विचार-विमर्श करती रहती है और पूरे भारत में सहकारी संस्थाओं से सम्बन्धित मामले उठाती है। कमलदीप सिंह सैनी के इस फेडरेशन में शामिल होने से सहकारी क्षेत्र के उनके विशाल तजुर्बो से फेडरेशन की नयी ऊँचाईयाँ प्राप्त करने का रास्ता साफ होगा।

मौजूदा समय में यह नियुक्ति और भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि भारत सरकार ने केंद्र सरकार में सहकारिता का एक नया विभाग बनाया है और अमित शाह अब इस नये बने विभाग के मंत्री हैं। इस नयी स्थापना से पंजाब राज्य और देश के अन्य हिस्सों से जुड़े मामलों को ध्यान में रखते हुए यह फेडरेशन और भी महत्वपूर्ण कदम उठायेगी।

 

 

 

 

 

Kamaldeep Singh Saini elected Vice Chairman of National Cooperative Agriculture and Rural Development Banks Federation Mumbai

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post