` कैलाश मानसरोवर के लिए 72 तीर्थ यात्रियों का जत्था ब्लिस रिजार्ट बहराइच से रवाना हुआ

कैलाश मानसरोवर के लिए 72 तीर्थ यात्रियों का जत्था ब्लिस रिजार्ट बहराइच से रवाना हुआ

72 pilgrims leave for kailash mansarovar from Bliss Resort share via Whatsapp

72 pilgrims leave for kailash mansarovar from Bliss Resort


अशफांक खां,बहराइचः
चीन में  कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के लिए 72 यात्रियों का एक जत्था बहराइच के ब्लिस रिजार्ट से मंगलवार को रवाना हुआ। दिल्ली, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, जौनपुर व कोलकाता के महिला व पुरुष तीर्थयात्रियों का उक्त दल नेपाल से चार्टर प्लेन व हेलीकाप्टर और अंत में बस द्वारा कैलाश मानसरोवर पहुंचेगा। ब्लिस रिजार्ट के मनीष मल्होत्रा व गर्वित मल्होत्रा ने तीर्थ यात्रियों का पुष्प माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। यात्रियों को ले जा रहे ट्रेवलिंग कंपनी के संचालक मुकेश बंसल ने बताया कि तीर्थ यात्रियों का दल बुधवार को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नेपालगंज से चार्टर प्लेन द्वारा चीन के सिमीकोट, सिमीकोट से हेलीकाप्टर द्वारा हिलसा तथा हिलसा से बस द्वारा टकलाकोट पहुंचेगा। शरीर को मौसम के अनुकूल ढालने के लिए टकलाकोट में दो दिन का हाल्ट होगा। सभी तीर्थयात्री टकलाकोट से बस द्वारा कैलाश मानसरोवर पहुंच कर तीन रात रूकेंगे। इस दौरान कुछ यात्री पैैदल व घोड़ों पर सवार होकर 52 किलोमीटर लम्बी कैलाश पर्वत की परिक्रमा भी करेंगे।

यात्रियों का जत्था 5 जून को वापस भारत में प्रवेश करेगा


यात्रियों को पूजा पाठ कराने साथ जा रहे मेरठ के  पंडित बृजेश ठाकुर ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को कैलाश दर्शन, यम द्वार, राक्षस ताल, मानसरोवर, अष्टपद आदि अनेक स्थानों का दर्शन पूजन कराया जाएगा।

72 pilgrims leave for kailash mansarovar from Bliss Resort

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post