` कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 10 फीसदी आरक्षण का कोटा इसी शैक्षणिक सत्र से होगा लागू

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 10 फीसदी आरक्षण का कोटा इसी शैक्षणिक सत्र से होगा लागू

10% reservation quota for colleges and universities will be applicable from this academic session share via Whatsapp

10% reservation quota for colleges and universities will be applicable from this academic session


नेशनल न्यूज डेस्कः
देशभर के 40 हजार कॉलेजों और 900 विश्वविद्यालयों में 10 फीसदी आरक्षण का कोटा इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होने जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थानों के शिक्षकों और अन्य शैक्षणिक कर्मियों को भी सातवें वेतन आयोग का मिलेगा सीधा लाभ। देश के लगभग चालीस हजार महाविद्यालयों और नौ सौ  विश्‍वविद्यालयों में सामान्‍य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण की व्‍यवस्‍था शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से लागू कर दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कल नई दिल्‍ली में यह घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछड़ा वर्ग की वर्तमान आरक्षण व्‍यवस्‍था में कोई छेड़छाड़ किए बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का आरक्षण लागू किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि मंत्रालय, विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एक सप्‍ताह के अंदर इस आशय के आदेश जारी कर देंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित संस्थानों के शिक्षकों और अन्य शैक्षणिक कर्मियों को भी सातवें वेतन आयोग का सीधा लाभ मिलेगा। केन्द्र सरकार सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए बकाये के भुगतान हेतु इन संस्थानों द्वारा किए जाना है।

10% reservation quota for colleges and universities will be applicable from this academic session

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post