` जिलाधीश एवं नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में सैकड़ों लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन को समर्पित शांति मार्च में लिया हिस्सा
Latest News


जिलाधीश एवं नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में सैकड़ों लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन को समर्पित शांति मार्च में लिया हिस्सा

LED BY DC AND MC COMMISSIONER CITY RESIDENTS PARTICIPATE IN ‘PEACE MARCH’ TO PAY HOMAGE TO FATHER OF NATION ON HIS 150TH BIRTH ANNIVERSARY share via Whatsapp

  LED BY DC AND MC COMMISSIONER CITY RESIDENTS PARTICIPATE IN ‘PEACE MARCH’ TO PAY HOMAGE TO FATHER OF NATION ON HIS 150TH BIRTH ANNIVERSARY

·       PLEDGE TO UPHOLD THE ETHOS OF PEACE, COMMUNAL HARMONY AND NON-VIOLENCE BESIDES MAKING JALANDHAR CLEAN, GREEN, POLLUTION AND PLASTIC FREE DISTRICT

अमन शांति को और मजबूत करने के साथ-साथ, जालंधर को हरा-भरा, स्वच्छ, प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त बनाने का लिया संकल्प

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा और नगर निगम आयुक्त दीपरवा लाकड़ा के नेतृत्व में शहर के सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन को समर्पित शांति मार्च में भाग लिया और जालंधर को हरा-भरा, स्वच्छ, प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। जालन्धर नगर निगम में भारत सरकार के फील्ड प्रचार ब्यूरो के सहयोग से शुरू की गई शांति मार्च सुबह मॉडल टाउन मार्केट से शुरू होकर गुरु अमर दास चौक, पहलवान चौक, गुरु नानक मिशन चौक, स्काई लार्क चौक, नामदेव चौक एवं पंजाब प्रैस क्लब तक संचालन करते हुए, नगर निगम जालंधर के कार्यालय में संपन्न हुई, जहाँ जिलाधीश और नगर निगम के आयुक्त, एवं अन्य अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। मॉडल टाउन से मार्च को हरी झंडी दिखाने से पहले जिलाधीश और नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी देश के एक महान सपूत थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में लगाया। उन्होंने कहा कि मार्च का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी जी द्वारा दिखाए गए स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण का संदेश फैलाना है।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश देने के अतिरिक्त, इस अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के जीवन के बारे में जानकारी देना  है। उन्होंने कहा कि इस मार्च का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक का उपयोग करने से रोकने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए अमन शांति के मार्ग में निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए देश भक्ति और त्याग के मार्ग पर चलकर हम सभी को अपने देश और समाज की सेवा में जुट जाना चाहिए। उन्होने बड़ी संख्या में आये लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनके सहयोग से ही  महात्मा गांधी  के सपनों को साकार कर सकते है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोगों के सहयोग से, जालंधर जल्द ही एक हरा-भरा, स्वच्छ, प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त जिला बन जाएगा।  इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश  जसबीर सिंह, उपायुक्त पुलिस श्री नरेश डोगरा, अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस गगनेश कुमार, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट डॉ जय इंदर सिंह, एसीपी  एचएस भल्ला और धर्म पाल जुनेजा, जिला शिक्षा अधिकारी हरविंदर पाल सिंह, भारत सरकार के फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली, जिला मार्गदर्शन काउंसलर सुरजीत लाल सिंडिकेट बैंक मैनेजर जगदीश कुमार, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह और सहायक निर्देशक युवा सेवाएं जसपाल  सिंह सहोता एवं अन्य शामिल थे।

LED BY DC AND MC COMMISSIONER CITY RESIDENTS PARTICIPATE IN ‘PEACE MARCH’ TO PAY HOMAGE TO FATHER OF NATION ON HIS 150TH BIRTH ANNIVERSARY

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी