` जिला प्रशासन ने पहली बार बने वोटर और पहले आने वाले वोटर, विशेष जरूरतों वाले व्यक्ति और सीनियर सिटिजन वोटरों को सर्टिफिकेट के साथ किया जायेगा सम्मानित

जिला प्रशासन ने पहली बार बने वोटर और पहले आने वाले वोटर, विशेष जरूरतों वाले व्यक्ति और सीनियर सिटिजन वोटरों को सर्टिफिकेट के साथ किया जायेगा सम्मानित

FIRST VOTERS FROM FIRST TIME VOTER, PWD AND SENIOR CITIZEN CATEGORY TO BE AWARDED CERTIFICATE BY DISTRICT ADMINISTRATION share via Whatsapp

FIRST VOTERS FROM FIRST TIME VOTER, PWD AND SENIOR CITIZEN CATEGORY TO BE AWARDED CERTIFICATE BY DISTRICT ADMINISTRATION


लोकतंत्रीय प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी को विश्वसनीय बनाना मुख्य
उदेश्य

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
पहली बार वोटर बने नौजवानों, विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों और सीनियर सिटीजऩ को वोट के अधिकार का प्रयोग के प्रति उत्साहित करने के लिए जि़ला प्रशासन की तरफ से ऐसे वोटरों में सभी पोलिंग बूथ पर सब से पहल वोट डालने वाले वोटर को सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इस से संबन्धित वोटर को एक सम्मान पत्र से सम्मानित किया जायेगा। डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा की तरफ से इस स6मान पत्र का नमूना जारी करते हुए कहा इस का मुख्य उदेश्य ऐसीं श्रेणियों के वोटरों को पोलिंग बूथों पर जा कर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि यह सरटीफिकेट 18 मई को सभी पोलिंग पार्टियों को दिया जाएगा जिससे यह सभी पोलिंग बूथ पर पहुँच सकें। उन्होने कहा कि यह सर्टिफिकेट पोलिंग बूथों पर प्रीजायडिंग अधिकारियों की तरफ से पहली बार वोटर बने नौजवान वोटरों, विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों और बुज़ुर्गों को वोट के अधिकार का प्रयोग करने उपरांत दिए जाएंगे। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जि़ला प्रशासन की तरफ से पहले ही लोकतंत्रीय प्रक्रिया में अधिक से अधिक वोटरों की सक्रिय हिस्सेदारी को विश्वसनीय बनाने के लिए बड़े स्तर पर विशेष मुहिम चलाई जा चुकी है। उन्होने आशा अभिव्यक्ति कि जि़ला प्रशासन की तरफ से किये जा रहे यह प्रयास से लोकतंत्रीय प्रक्रिया में वोटरों की
हिस्सेदारी को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। वर्णनयोग्य है कि जिला जालंधर में 16.17लाख वोटर हैं जो 1863 पोलिंग बूथों पर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही जि़ले के 11000 के करीब विशेष ज़रूरतों वाले वोटर भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

FIRST VOTERS FROM FIRST TIME VOTER, PWD AND SENIOR CITIZEN CATEGORY TO BE AWARDED CERTIFICATE BY DISTRICT ADMINISTRATION

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post