` जिले के नये चुने 880 सरपंचों और 5460 पंचों का शपथ ग्रहण समागम 11 जनवरी को होगा नकोदर मेंःअतिरिक्त जिलाधीश

जिले के नये चुने 880 सरपंचों और 5460 पंचों का शपथ ग्रहण समागम 11 जनवरी को होगा नकोदर मेंःअतिरिक्त जिलाधीश

District level function for oath taking ceremony of newly elected 880 sarpanchs and 5460 Panchs to be held in Nakodar on January 11 share via Whatsapp

District level function for oath taking ceremony of newly elected 880 sarpanchs and 5460 Panchs to be held in Nakodar on January 11

ADC reviews meeting for the mega event.


जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समागम के प्रबन्धों

इंडिया न्यूज सेंटर,नकोदर (जालन्धरः
पंजाब सरकार द्वारा जिले के नये चुने गये सरपंचों और पंचों को पदों की शपथ दिलाने के लिए समागम 11 जनवरी दिन शुक्रवार को दाना मंडी नकोदर में करवाया जा रहा है। जिले के नये चुने गये सरपंचों-पंचों के शपथ ग्रहण समागम के प्रबंधों का जायज़ा लेने गये अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास)  जतिन्दर जोरवाल ने बताया कि जिले
के 880 सरपंचों और 5460 पंचों के इलावा लोकसभा सदस्य, विधायकों और अन्य गणमन्य व्य1ित शामिल होंगे। उन्होने कहा कि इस समागम को सफल बनाने के लिए उचित प्रबंध किये जा रहे हैं। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस जिला स्तरीय समागम में हजारों लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने के प्रबन्ध किये जायेंगे। उन्होने बताया कि इस अवसर पर निर्विघ्न यातायात, वाहनों की पार्किंग और सुरक्षा आदि के उचित प्रबन्ध किये जाएंगे। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इस विशेष समागम के लिए आधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा कर समागम की तैयारियाँ शुरू कर दीं गई हैं। उन्होने आधिकारियों को निर्देश दिये कि समागम को सफल बनाने के लिए सौंपे गये कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाये।  जोरवाल ने कहा कि सौंपी गई ड्यूटियों को निभाने में किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा । इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त सब-डिविजऩल मैजिस्ट्रेट  अमित कुमार, जिला विकास पर पंचायत अधिकारी अजय कुमार, जिला मंडी अधिकारी वरिन्दर खेड़ा
और अन्य भी उपस्थित थे।

 

District level function for oath taking ceremony of newly elected 880 sarpanchs and 5460 Panchs to be held in Nakodar on January 11

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post