` जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम 10 से 12 मार्च तक
Latest News


जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम 10 से 12 मार्च तक

NATIONAL ROUND OF PULSE POLIO CAMPAIGN TO BE HELD IN DISTRICT FROM MARCH 10 TO 12 share via Whatsapp

NATIONAL ROUND OF PULSE POLIO CAMPAIGN TO BE HELD IN DISTRICT FROM MARCH 10 TO 12

 •        2.46 LAKH CHILDREN IN THE DISTRICT BETWEEN AGE GROUP OF 0-5 YEARS TO BE ADMINISTERED PULSE POLIO DROPS

 DC EXHORTS OFFICIALS TO SENSITIZE PARENTS ABOUT IMPORTANCE OF POLIO ROUND

 
0 से 5 वर्ष के 2.46 लाख बच्चों को पिलाईं जाएंगी पोलियो रोधक बून्दें

डिप्टी कमिशनर ने बच्चों के माँ बाप को पोलियो मुहिम के प्रति जागरूक  करवाने का आहवाह्न

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः 
जिला प्रशासन ने 0 से 5 वर्ष के 2.46 लाख बच्चों को 10 से 12 मार्च 2019 तक शुरू की जा रही पल्स पोलियो मुहिम के अंतर्गत पोलियो बूँदें पिलाईं जाएंगी। इससे संबन्धित स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर जालंधर  वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि इस से संबन्धित ज़रुरी प्रबंध कर लिए जाएँ और कोई भी बच्चा पोलियो रोधक बूँदें पीने से वंचित नही रहना चाहिए। उन्होने कहा कि पल्स पोलियो मुहिम के दौरान जि़ले में 1076 बूथों को स्थापित किया जाएंगा जिन में 592 बूथ ग्रामीण और 484 बूथ शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। उन्होने आगे बताया कि इसी तरह 2097 टीमें जिन में शहरी क्षेत्र के लिए 913 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1184 टीमों का गठन किया गया है जो घर -घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधक बूँदें पिलायेंगे। शर्मा ने आगे बताया कि इस के अतिरिक्त 81 मोबाईल टीमें और 23 ट्रांसिट टीमों का गठन किया गया है जबकि 209 सुपरवाइजऱ तैनात किये गए हैं। उन्होने बताया कि यह टीमें 58.34 लाख घरों में बच्चों को पोलियो रोधक बूँदें पिलायेंगे।डीसी ने शिक्षा विभाग के आधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि बच्चों के माँ बाप के साथ मीटिंग करके हर बच्चे को पोलियो रोधक बूँदें पिलाने को विश्वसनीय बनाया जाये। जि़ला टीकाकरण अधिकारी डा.तरसेम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस पल्स पोलियो मुहिम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि यह पंजाब में राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम का आखिरी राउंड है और इस के बाद दो सब राष्ट्रीय टीकाकरण मुहिम जून और सितंबर महीने में शुरू की जाएंगी।

NATIONAL ROUND OF PULSE POLIO CAMPAIGN TO BE HELD IN DISTRICT FROM MARCH 10 TO 12

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी