` जेल मंत्री रंधावा का जेलों का औचक निरीक्षण,मोबाइल पर बात करते मिले मुलाजिम

जेल मंत्री रंधावा का जेलों का औचक निरीक्षण,मोबाइल पर बात करते मिले मुलाजिम

Jail Minister Randhawa surprise inspection of jails, found culprits with talking on mobile share via Whatsapp

Jail Minister Randhawa surprise inspection of jails, found culprits with talking on mobile

जेल मंत्री रंधावा द्वारा रोपड़ और होशियारपुर जेल की अचानक चैकिंग

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
पंजाब के जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सोमवार प्रात:काल रोपड़ और होशियारपुर जेल का औचक निरीक्षण किया है। इस चैकिंग के दौरान तीन जेल कर्मचारियों को नियमों के उल्ट मोबाईलों का प्रयोग करते पकड़ा गया। जेल मंत्री के निर्देशों पर विभाग द्वारा मोबाइल का प्रयोग करते दो कर्मचारी मुअत्तल किये और तीसरे के खि़लाफ़ कार्यवाही के लिए पैसको को कहा। पंजाब सरकार द्वारा राज्य की जेलों की सुरक्षा को हर हाल में यकीनी बनाने की वचनबद्धता दोहराते हुये जेल मंत्री स. रंधावा ने ज़मीनी हकीकतें देखने के लिए आज प्रात:काल 7.10 बजे रोपड़ जेल अचानक पहुँच कर चैकिंग की। इस दौरान हैड कांस्टेबल प्रगट सिंह और वार्डर सतविन्दर पाल सिंह मोबाइल का प्रयोग करते हुये पकड़े गए। जेल मंत्री के आदेशों पर दोनों को विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करके सस्पेंड करने का फ़ैसला किया गया है। इसके बाद जेल मंत्री ने 8.49 बजे होशियारपुर जेल का दौरा किया जहाँ पैसको वार्डर बुद्ध सिंह को मोबाइल का प्रयोग करते हुये पकड़ा गया। जेल विभाग ने इस कर्मचारी को हटाने के लिए पैसको को कहा है।

लापरवाही या ग़ैर-अनुशासनी कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं

जेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जेल मंत्री स. रंधावा द्वारा पहली मई 2018 को बुलाई समूह जेल सुपरडैंटों की मीटिंग में यह फ़ैसला किया गया था कि सुपरडैंट रैंक से नीचे कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जेल की सीमा के अंदर मोबाइल फ़ोन का प्रयोग नहीं कर सकेगा। इसके उपरांत ए.डी.जी.पी. जेलें द्वारा बाकायदा तौर पर 17 मई, 2018 को समूह जेल सुपरडैंटों को पत्र लिख कर जेल मंत्री के आदेशों संबंधी अवगत करवा दिया गया था यदि जेल अंदर सुपरडैंट से नीचे रैंक का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मोबाइल का प्रयोग करता पकड़ा गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। जेल मंत्री ने कहा कि जेलों की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही या ग़ैर-अनुशासनी कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जेलों की सुरक्षा का मामला बहुत संवेदनशील है जो राज्य की कानून, अमन व्यवस्था के साथ सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है जिसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर नहीं बर्दाश्त की जा सकती।

Jail Minister Randhawa surprise inspection of jails, found culprits with talking on mobile

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post