` ट्रैक्टर की टक्कर बच्चे की मौत, गुस्साई पब्लिक ने किया रोड जाम, एस डी एम जेवर ने खुलवाया जाम

ट्रैक्टर की टक्कर बच्चे की मौत, गुस्साई पब्लिक ने किया रोड जाम, एस डी एम जेवर ने खुलवाया जाम

The death of the child from the tractor collision, the angry crowd did the road jam, the SDM opened the jam share via Whatsapp

The death of the child from the tractor collision, the angry crowd did the road jam, the SDM opened the jam

सोनू शर्मा, गौतमबुद्धनगरः
ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा थाना क्षेत्र के आकलपुर ग्राम निवासी एक 13 वर्षीय बच्चे की आज सुबह ट्रैक्टर से एक्सीडेंट होने के बाद मौत हो गयी। जिससे गुस्साये लोगों ने जेवर बुलन्दशहर रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर एस डी एम जेवर,सी ओ जेवर, कोतवाली प्रभारी रबुपुरा और कोतवाली प्रभारी जेवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये। एस डी एम जेवर प्रसून दिवेदी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पी सी आर वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी और मृतक बच्चे के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए शासन को अनुमोदन भेजा जायेगा। एस डी एम जेवर के समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

The death of the child from the tractor collision, the angry crowd did the road jam, the SDM opened the jam

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post