` डीसी, सीपी और एसएसपी ने जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए समागम के प्रबंधो का लिया जायजा

डीसी, सीपी और एसएसपी ने जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए समागम के प्रबंधो का लिया जायजा

DC, CP AND SSP REVIEW ARRANGEMENTS FOR DISTRICT LEVEL FUNCTION TO OBSERVE INTERNATIONAL DAY AGAINST DRUG ABUSE TODAY (JUNE 26) share via Whatsapp


DC, CP AND SSP REVIEW ARRANGEMENTS FOR DISTRICT LEVEL FUNCTION TO OBSERVE INTERNATIONAL  DAY AGAINST DRUG ABUSE TODAY (JUNE 26)

 ENVISION THE FUNCTION AS A CATALYST TO MAKE ALANDHAR A DRUG FREE DISTRICT

जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए समागम निभाएगा अहम भूमिका

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिलाधीश जालन्धर वरिंदर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर  गुरप्रीत सिंह भुल्लर और सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस  नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जालन्धर जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के उदेश्य से 26 जून को जिला स्तरीय समागम का आयोजन किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पुलिस और जिला प्रशासन , जिलाधीश , पुलिस कमिश्नर और सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस ने रैड क्रास में होने वाले मेगा इवैंट के प्रबंधो का जायजा लिया । इस अवसर पर अधिकारियों ने विश्व भर में मनाए जा रहे नशा विरोधी दिवस के अवसर पर जालन्धर जिले से नशे को खत्म करने के लिए नशा विरोधी नीति को संशोधित करने के बाद अतिंम रूप दिया ।अधिकारियों ने जिले में से नशे को पूरी तरह से खत्म करने के साथ 26 जून को होने वाले इस समागम को पूरे जोश के साथ मनाने की बात कही । उन्होनें कहा कि जिला स्तरीय समागम जो कि रैड क्रास भवन में मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उदेश्य है कि जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाया जाए । उन्होनें कहा कि इस बात पर जोर दिया जाएगा कि डैपो और बडी प्रोग्राम के अधीन अधिक से अधिक लोग इस अभियान का हिस्सा बने । अधिकारियों ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान पर पूरा जोर दिया जाएगा और किसी प्रकार की कमी नहीं छोडी जाएगी । इस अवसर पर अन्य के इलावा अतिरिक्त जिलाधीश श्री जसबीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस श्री गुरमीत सिंह और श्री पीबीएस परमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस सचिन गुप्ता, सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट श्री परमबीर सिंह, श्री अमित कुमार पंचाल , श्री राजेश शर्मा और सुश्री चारूमिता, सहायक कमिश्नर आफ पुलिस श्री गुरप्रीत सिंह, डिप्टी सुपरडैंट आफ पुलिस श्री अमरदीप बराड, सिविल सजन डा.गुरिंदर चावला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिंदरपाल सिंह, डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल अवस्थी,  श्री सुरजीत लाल और अन्य भी उपस्थित थे ।

 

 

DC, CP AND SSP REVIEW ARRANGEMENTS FOR DISTRICT LEVEL FUNCTION TO OBSERVE INTERNATIONAL DAY AGAINST DRUG ABUSE TODAY (JUNE 26)

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post