` दिल्ली परिवहन निगम ने पाक के फैसले के बाद दिल्ली-लाहौर बस सेवा रद्द की

दिल्ली परिवहन निगम ने पाक के फैसले के बाद दिल्ली-लाहौर बस सेवा रद्द की

DTC Cancels Delhi To Lahore Bus Service After Pak Suspended Bus Service share via Whatsapp

 DTC Cancels Delhi To Lahore Bus Service After Pak Suspended Bus Service



नेशनल डेस्कः
दिल्ली-लाहौर बसे सेवा को दिल्ली परिवहन निगम ने सोमवार को रद्द कर दिया है। जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद इस बस सेवा को पाकिस्तान ने बंद करने का फैसला किया था।पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को इस मैत्री बस सेवा को सोमवार से निलंबित करने का एलान किया था। निगम के अधिकारी ने बताया कि डीटीसी की एक बस सोमवार को सुबह छह बजे लाहौर के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन पाकिस्तान के बस सेवा निलंबित करने के निर्णय के कारण वह बस रवाना नहीं हुई है। डीटीसी के एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली-लाहौर बस सेवा निलंबित करने के पाकिस्तान के फैसले के बाद डीटीसी 12 अगस्त से दिल्ली से लाहौर के लिए बस भेजने में समर्थ नहीं है। पाकिस्तान के पर्यटन विभाग ने शनिवार को टेलीफोन करके डीटीसी को सोमवार से बस सेवा निलंबित करने की सूचना दी थी। लाहौर के लिए आखिरी बस शनिवार सुबह को दिल्ली से रवाना हुई थी जिसमें दो यात्री थे। वापसी में उसी दिन वह बस 19 यात्रियों को लेकर शाम को दिल्ली पहुंची थी।

DTC Cancels Delhi To Lahore Bus Service After Pak Suspended Bus Service

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post