` देश के सबसे बड़े रावण को खड़ा करने में लग गए 12 घंटे,जानिए क्या है खास बात
Latest News


देश के सबसे बड़े रावण को खड़ा करने में लग गए 12 घंटे,जानिए क्या है खास बात

It took 12 hours to raise the country's largest Ravan, know what is special share via Whatsapp

It took 12 hours to raise the country's largest Ravan, know what is special


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ :
देश का सबसे बड़ा रावण इस बार चंडीगढ़ में जलेगा। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद 221 फीट ऊंचे रावण को गुरुवार को खड़ा कर दिया गया। यह काम बुधवार शाम को 6 बजे शुरू किया गया और गुरुवार शाम 6 बजे खत्म हुआ। इसमें दो क्रेन, दो जेसीबी और 150 लोगों की मदद ली गई। रावण को तैयार करने वाले तजिंदर सिंह चौहान ने बताया कि इसे इस तरह तैयार किया गया है कि अगर दशहरे के दिन बारिश आ भी जाए तो भी रावण को शाम को जलाया जा सकेगा। तजिंदर सिंह ने बताया कि इस बनाने में 3 हजार मीटर कपड़ा और ढाई हजार मीटर जूट के मैट का इस्तेमाल किया गया है। बनावट इस तरह की गई है कि बारिश का पानी अंदर न जा पाए। 

रावण की खासियत

25 फीट लंबी मूंछें।
40 फीट लंबा जूता।
60 फीट का मुकुट।
55 फीट लंबी तलवार और 12 फीट की ढाल है।
रावण को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा 
6 महीने से चल रही थी तैयारी।
40 लोगों की टीम ने इसे तैयार किया, 30 लाख रुपए लागत आई।
रावण में रिमोट के जरिए धमाका किया जाएगा। इसके लिए 20 फंक्शन बनाए गए हैं। सबसे पहले छत्र में ब्लास्ट होगा और फिर मुकुट, तलवार, ढाल और फिर जूते में। इनमें ईको फ्रेंडली पटाखे लगाए गए हैं, जिससे आम पटाखों के मुकाबले 80% पॉल्यूशन कम होगा।

रावण बनाने के लिए 12 एकड़ जमीन बेची
तजिंदर ने बताया कि उन्होंने 1987 में पहली बार रावण बनाया था और उसके बाद से हर साल इसे बनाते आ रहे हैं। रावण को बनाने में जो खर्च आता है उसके लिए तजिंदर अब तक अपनी साढ़े 12 एकड़ जमीन बेच चुके हैं। इस बार शिव पार्वती सेवा दल की ओर से इसका पूरा खर्च उठाया गया है।

It took 12 hours to raise the country's largest Ravan, know what is special

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी