` देश में 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 9987 मामले आए सामने 266 मरीजों की हुई मौत

देश में 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 9987 मामले आए सामने 266 मरीजों की हुई मौत

In the country, the highest number of coronary cases of 9987 occurred in 24 hours, 266 patients died. share via Whatsapp

In the country, the highest number of coronary cases of 9987 occurred in 24 hours, 266 patients died.


 1,29,215 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

नेशनल न्यूज डेस्कः
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने का सिलसिला बढ़ता जा रहा हैं। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,987 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोविड-19 के मामले 2,66,598 हो गए हैं। देश में मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 266 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,466 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 1,29,917 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 1,29,215 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

In the country, the highest number of coronary cases of 9987 occurred in 24 hours, 266 patients died.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post