` नगर निगम ने होटल, फैक्ट्री और शोरूम समेत 19 इमारतों को किया सील
Latest News


नगर निगम ने होटल, फैक्ट्री और शोरूम समेत 19 इमारतों को किया सील

Municipal corporation seals 19 buildings including hotel, factory and showroom share via Whatsapp

Municipal corporation seals 19 buildings including hotel, factory and showroom

 

इंडिया न्यूज़ सेंटर, जालंधर : नगर निगम ने शनिवार को हाईकोर्ट में अवैध बिल्डिंगों और कॉलोनियों के खिलाफ सुनवाई से पहले शुक्रवार को कई जगह सीलिंग की कार्रवाई की है। नगर निगम ने शुक्रवार सुबह शुरू की कार्रवाई में दकोहा में होटल ग्रैंड ट्रंक, केवी कॉलेज के सामने फैक्ट्री, सिविल अस्पताल के पास एक शोरूम समेत कई इलाकों में दुकानें सील कर दीं। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने बताया कि मंडी रोड पर एक बिल्डिंग, लम्मा पिंड में 6 दुकाने, बडिंग में 5 दुकाने, चौगिट्टी में दो दुकानें, भार्गव कैंप और अशोक नगर में एक-एक दुकान सील की है। बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह ने हाईकोर्ट में अवैध कॉलोनियों और इमारतों के खिलाफ जनहित याचिका दायर की हुई है और इन सभी पर हाईकोर्ट ने नगर निगम से जवाब मांगा है। इस मामले में शनिवार को सुनवाई होनी है। इसलिए कोर्ट में पेशी से पहले निगम के अधिकारी लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। नगर निगम की टीम ने बुधवार को भी शहर में करीब 16 दुकानें सील की थी। इन दुकानों को नियमों के खिलाफ कामर्शियल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।इससे पहले भी बीते वीरवार को अमन नगर में बिना मंजूरी बनाई गई दुकानों को सील किया गया था। यहां साथ लगने वाली एरिया में बनाई जा रही अवैध बेसमेंट को भी गिरा दिया गया था। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह के निर्देश पर नागरा लगने वाली वरियाणा और नंदनपुर में विकसित की जा रही कालोनियों पर भी कार्रवाई की गई थी।

 

 

 

 

 

Municipal corporation seals 19 buildings including hotel, factory and showroom

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscentre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी