`
नशा तस्कर के घर की तलाशी लेने गई पुलिस टीम से मारपीट

नशा तस्कर के घर की तलाशी लेने गई पुलिस टीम से मारपीट

Police team beat who goes to search drug addict's house share via Whatsapp

Police team beat who  goes to search drug addict's house

 

इंडिया न्यूज़ सेंटर. बरनाला : जेल से बाहर आए नशा तस्कर के घर की तलाशी लेने गई भदौड़ पुलिस टीम से नशा तस्कर ने मारपीट की और उनकी वीडियो अपने मोबाईल से तैयार कर सोशल मीडिय़ा पर नशा तस्कर ने खुद ही वायरल कर दी। पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। नशा तस्कर पर लूटपाट करने, ड्रग सप्लाई करने, नशा बेचने समेत 13 पर्चे पहले से ही दर्ज हैं। हलका भदौड़ की पुलिस टीम चार दिन पहले नशा तस्कर के घर तलाशी लेने गई तो वहां नशा तस्कर ने पहले पुलिस टीम की वीडियो अपने मोबाईल से बनाई, उन्हें जलीला किया। पुलिस टीम पर उसका कैमरा चोरी करने का भी आरोप लगाया और फिर बाद में पुलिस टीम से मारपीट कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हलका भदौड़ के एसएचओ हरसिमरनजीत सिंह ने बताया कि नशा तस्कर काफी समय से नशा बेचने का धंधा करता था और पुलिस के पास सूचना थी कि वह अब ड्रग सप्लाई करने का धंधा कर रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी नशा तस्कर को जेल भेज दिया है।

Police team beat who goes to search drug addict's house

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscenter

Leave a comment






Latest post