` नाभा जेल की सुरक्षा को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा, सामने आया सहायक सुपरिडेंट का नाम

नाभा जेल की सुरक्षा को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा, सामने आया सहायक सुपरिडेंट का नाम

Assistant superintendent wrote a letter threatening to bomb Nabha jail share via Whatsapp

Assistant superintendent wrote a letter threatening to bomb Nabha jail

चिट्ठी में 6 कैदियों के लिंक पाक से होने की बात भी लिखी


इंडिया न्यूज़ सेंटर,पटियालाः 
सबसे सुरक्षित जेलों में मानी जाने नाभा की हाई सिक्योरटी जेल को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने से जेल प्रशासन में हडकंप मच गया है। यह धमकी भरी चिट्ठी 24 सितंबर को प्रैस क्लब बठिंडा के गेट पर गुमनाम कैदी के नाम पाई गई थी। चिट्ठी में नाभा की मैक्सीमम सिक्योरटी जेल के अंदर सुरंग खोदने पर कुकर बम्म बनाए जाने के जिक्र के अतिरिक्त आतंकवादियों की ओर से सुरंग के माध्यम से जेल में बड़ी वारदात करने बारे भी लिखा गया था। बठिंडा के एस.एस.पी. की ओर से इसकी बारीकी से छानबीन की गई। अब प्रैस क्लब में चिट्ठी डालने वाले व्यक्ति की सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आने से नाभा जेल प्रशासन के पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। चिट्ठी डालने वाला कोई कैदी नहीं, बल्कि नाभा जेल का सहायक सुपरिंटैंडैंट जसवीर सिंह ही निकला। यह सारा ड्रामा जसवीर सिंह ने डिप्टी सुपरिंटैंडैंट गुरप्रीत सिंह की तरक्की को रोकने के लिए रचा गया। इस संदर्भ में नाभा जेल के सुपरिंटैंडैंट रमनजीत सिंह भंगू ने कहा कि सहायक सुपरिंटैंडैंट जसवीर सिंह के खिलाफ विभाग को लिखकर भेज दिया है व विभाग ही अगली कार्रवाई करेगा।

चिट्ठी में 6 कैदियों के लिंक पाक से होने की बात भी लिखी

जेल प्रशासन को जो धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, उसमें लिखा है कि जेल के अंदर बंद 6 कैदियों से लिंक पाकिस्तान के साथ हैं व यह सरेआम फोन करते हैं। फोन करवाने के बदले डिप्टी सुपरिंटैंडैंट द्वारा पैसे लेने के आरोप चिट्ठी में लिखे हुए हैं व इसके साथ ही जेल के अंदर कुकर बम्म होने का आंदेशा जाहिर किया था। इसके अलावा जेल पर और भी सवालिया निशान लगाए गए थे। अब देखना होगा कि विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है।

Assistant superintendent wrote a letter threatening to bomb Nabha jail

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post