` पंजाब में बढ़ाया जा सकता कर्फ्यू या लॉकडाउन, सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिए संकेत
Latest News


पंजाब में बढ़ाया जा सकता कर्फ्यू या लॉकडाउन, सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिए संकेत

Curfew or lockdown can be increased in Punjab, CM Captain Amarinder gave indications share via Whatsapp

Curfew or lockdown can be increased in Punjab, CM Captain Amarinder gave indications


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब में कर्फ्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। सीएम के मुताबिक, प्रदेश में लॉकडाउन अभी जारी रहना चाहिए, क्योंकि अगर इसे खोल दिया गया तो संक्रमण ज्यादा फैलेगा। इससे संकट बढ़ सकता है। राज्य मंत्रिमंडल इसके विस्तार पर आज फैसला लेगा। दोपहर में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कर्फ्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मौजूदा हालातों और महामारी के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार कर्फ्यू के नियमों को और सख्ती से लागू करने पर भी विचार कर रही है। जबकि लॉकडाउन में कुछ ढील देते हुए राज्य में उद्योगों का कामकाज फिर से शुरू करने के बारे में भी फैसला लिया जा सकता है।

पंजाब में अब तक यह है स्थिति
कुल 130 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। नवांशहर में 19, मोहाली में 37, अमृतसर में 11, होशियारपुर में 7, पठानकोट में 7, जालंधर में 11, लुधियाना में 10, मानसा में 11, रोपड़ में 3, मोगा में 4, फतेहगढ़ साहिब में 2, फरीदकोट में 2, बरनाला में 2, संगरूर, मुक्तसर, पटियाला, और कपूरथला में 1-1 मरीज है। अब तक 12 की मौत हो चुकी है। मोहाली में दो, अमृतसर में दो, जालंधर में एक, रोपड़ में एक, लुधियाना में दो, पठानकोट में एक, नवांशहर में एक, बरनाला में एक और होशियारपुर में एक मरीज की जान जा चुकी है।

कहां कब हुई कोरोना से मौत
18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो जर्मनी से आया था।
29 मार्च को नवांशहर के पाठी संपर्क में आने से होशियारपुर के एक व्यक्ति की मौत हुई। वह अमृतसर में भर्ती था।
30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मौत हुई थी।
31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा था
3 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह का निधन हुआ।
5 अप्रैल को लुधियाना की 68 वर्षीय महिला की मौत हुई। वह फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थी।
5 अप्रैल को पठानकोट की महिला का अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल में देहांत हुआ।
6 अप्रैल को अमृतसर नगर निगम के पूर्व एडिशनल कमिश्नर की मौत हुई।
7 अप्रैल को लुधियाना में बरनाला निवासी 52 वर्षीय महिला की मौत हुई थी।
8 अप्रैल को रोपड़ निवासी मरीज की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई।
8 अप्रैल को मोहाली जिले में खरड़ निवासी बुजुर्ग महिला की मौत हुई।
9 अप्रैल को जालंधर निवासी 60 वर्षीय संक्रमित मरीज की मौत हुई।

Curfew or lockdown can be increased in Punjab, CM Captain Amarinder gave indications

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी