`
पंजाब सरकार द्वारा राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने के लिए 45 शख्सियतों की सूची जारी

पंजाब सरकार द्वारा राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने के लिए 45 शख्सियतों की सूची जारी

Punjab Govt releases list of 45 personalities for commendable work in various fields share via Whatsapp

Punjab Govt releases list of 45 personalities for commendable work in various fields

·        Personalities selected to honour with State Govt. Certificate/2020 for their best services

शख्सियतों को सराहनीय कामों के लिए प्रमाण पत्र-2020 देने के लिए चुना गया

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब सरकार की तरफ से राज्य स्तर पर पंजाब सरकार प्रमाण पत्र-2020 देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाली कुल 45 शख्सियतों की सूची जारी की गई है। इन शख्सियतों को सराहनीय कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र-2020 देने के लिए चुना गया है।

इस संबंधी और जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जारी सूची के अनुसार बहादुरी के लिए श्री प्रदीप कुमार, फायर अफसर नगर कौंसिल, डेराबस्सी, मोहाली के लिए चुना गया है। इसी तरह ही समाज सेवा के लिए श्री सोनू सूद पुत्र श्री शक्ति सागर सूद, मोहल्ला विद्या रत्न सूद पुराना दशहरा ग्राउंड, मोगा,  सोनू महेश्वरी, चेयरमैन, नौजवान वैलफेयर सोसायटी (रजि.), बठिंडा, कुलदीप सिंह मान, सचिव, स्वामी गंगा नंद भुरी वाले इंटरनेशनल फाउंडेशन, धाम तलवंडी खुर्द, तह. जगराओं, जिला लुधियाना,  अनिल भारती पुत्र  राम प्रकाश, निवासी मकान नं. 572 -ए, माडल टाऊन ऐकस्टैशन, लुधियाना,  तरजीत सिंह, ड्राईवर, तहसील दफ्तर अमृतसर -2 प्रमाण पत्र देने के लिए चुना गया।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया पेशा माहिरों की सूची में श्री सरबजीत सिंह पुत्र श्री जगदीश सिंह, मकान नं 2021-बी, ब्लाक नं. 18 सैक्टर 63, चण्डीगढ़, डा. सरबजीत सिंह रंधावा पुत्र श्री पियारा सिंह, सीनियर वैटरनरी अफसर बटाला, गुरदासपुर, संत रसीला ऐवीन्यू मकान नंबर 6 कादियाँ रोड, बटाला, डा. (श्रीमती) अजीत दूआ पत्नी श्री रवीन्द्र सिंह दूआ, 1017, गिलको वैली, सैक्टर 127, मोहाली, डा. रुपिन्दर बख्शी पुत्री श्री गुरबख्श सिंह बख्शी, पता ए32 बैंक कालोनी, पटियाला, श्रीमती सरबजीत कौर सोहल, प्रधान पंजाब साहित्य अकाडमी पुत्री डा. रजिन्दर सिंह सोहल, मकान नं. 130, सैक्टर 70, मोहाली, श्री बंसी कौल चुने गए हैं।
कोविड-19 महामारी के दौरान की बेहतरीन सेवाओं के लिए डा. के.के. तलवाड़, कार्डीओेलोजिस्ट, सलाहकार, स्वास्थ्य और मैडीकल शिक्षा, पंजाब, डा. राज बहादुर, आरथोपैडिक, वायस चांसलर, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईंस, फरीदकोट, डा. राजेश कुमार, एग्जिक्युटिव डायरैक्टर, एस.एच.एस.आर.सी, डॉ. जी.डी. पुरी, डीन और प्रोफैसर, ऐनसथिसिया विभाग पी.जी.आई, चण्डीगढ़, डॉ. पल्लब रेअ, प्रोफैसर, माईक्रोबाईलॉजी विभाग, पी.जी.आई, चण्डीगढ़, डॉ.बिशव मोहन, प्रोफैसर, कार्डीओलोजिस्ट विभाग, डी.एम.सी.लुधियाना, डॉ. क्लारैंस, जे.सैम्यूल, वाइस प्रिंसिपल, कम्युनिटी विभाग, सी.एम.सी.लुधियाना, डॉ.नीलम मरवाहा, पूर्व प्रमुख और प्रोफैसर, ट्रांसफ्यूजन मैडिसन, पी.जी.आई, चण्डीगढ़, डॉ. अमबुज राय, प्रोफैसर कार्डीओलोजी विभाग, एमज़ नई दिल्ली, डॉ. विशाल चैपड़ा, प्रोफैसर और प्रमुख, पनमौनेरी मैडिसन विभाग, जी.एम.सी, पटियाला, डॉ रमिन्दर पाल सिंह सिबिया, प्रोफैसर और प्रमुख, मैडिसन विभाग, जी.एम.सी, पटियाला, डॉ वीणा चतारथ, प्रोफैसर और प्रमुख, ऐनसथिसिया विभाग, जी.एम.सी., अमृतसर, डॉ. सन्दीप कटारिया, अटैडिंग ऐनसथिओलोजिस्ट, एनसिथओलोजी विभाग, बरांखसकेयर हैल्थ केयर सिस्टम, 1650 ग्रेड कोनकोरस बरांकस, न्यूयार्क, डॉ. अनूप.के.सिंह, पलमौनेरी विभाग और क्रिटीकल केयर मैडिसन, लैनेकस हिल अस्पताल, 77 ऐविन्यू, ग्रीनविच विलेज, न्यूयार्क, डॉ. अजीत कुमार कयाल, कंसलटेंट ऐनसथिटीस्ट, सैट जॉर्ज एन.एच.एस.फाऊंनडेशन ट्रस्ट, लंदन, डॉ. राजेश महाजन, प्रोफैसर और एमरजैंसी इंचार्ज, डी.एम.सी.एंड एच, लुधियाना, डॉ. कन्नवरदीप सिंह, प्रोफैसर माईक्रोबायोलॉजी, सरकारी मैडीकल कॉलेज, अमृतसर, डॉ. अवतार सिंह धानजू, एसोसिएट प्रोफैसर और हैड मैडीकल विभाग, सरकारी मैडीकल कॉलेज, अमृतसर, डॉ. रोहित चोपड़ा, प्रोफैसर, गुरू गोबिंद सिंह मैडीकल कॉलेज, फरीदकोट, डॉ. प्रगति ग्रोवर, सीनियर रैजीडैंट, डिपार्टमैंट आफ माईक्रोेबायोलॉजी, जीजीएस मेडिकल कॉलेज फरीदकोट,  संजीव कुमार, नं. 486/मजीठिया, एस.एच.ओ पुलिस स्टेशन वलाह, अमृतसर शहर, श्रीमती सुखजिन्दर कौर, हैड कांस्टेबल, नं. 1999/अमृतसर, कमिशनरेट, पुलिस अमृतसर,  गुरमेल सिंह, सब इंस्पेक्टर, नं. 313/बरनाला, मनदीप सलगोतरा, सब इंस्पेक्टर नं. 28/बीटीआरटी, श्रीमती हरविन्दर कौर, महिला सब इंस्पेक्टर नं. 213/फरीदकोट, श्रीमती गुरदीप कौर, महिला इंस्पेक्टर, पी.आर.टी/09, इंचार्ज, फतेहगढ़ साहिब, श्री दिलबाग सिंह, सब इंस्पेक्टर नं. 84, फरीदकोट, कासम अली, ए.एस.आई, नं. 517, श्री मुक्तसर साहिब, बिकर सिंह, ए.एस.आई(एल आर) नं. 630, मोगा,  सुखजिन्दर पाल सिंह, सीनियर कांस्टेबल, नं. 1235, मोगा,  हरीश वर्मा, हैड कांस्टेबल, पी.आर. नं. 27/358, पटेल, कांस्टेबल, नं. 7/884 और मिस. रुपिन्दर कौर सरां, पी.पी.एस, ए.डी.सी.पी -4, लुधियाना) को प्रमाण पत्र देने के लिए सूची में शामिल किया गया है।

प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुये बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोविड -19 महामारी के होने के कारण यह अवार्ड देने के लिए कोई फिजिकल समागम नहीं बनाया गया। चुनी हुई शख्सियतों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र/2020 के साथ सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान 26 जनवरी, 2021 के गणतंत्र दिवस के बाद किसी अन्य विशेष समागम पर मुख्यमंत्री, पंजाब जी की तरफ से दिए जाएंगे।

Punjab Govt releases list of 45 personalities for commendable work in various fields

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post