` पावर लिफ्टिंग में देश विदेश में नाम रोशन कर गोल्ड मेडल लाने वाली रमनदीप कौर ने ईलाज व नौकरी के लिए मंत्री से लगाई गुहार

पावर लिफ्टिंग में देश विदेश में नाम रोशन कर गोल्ड मेडल लाने वाली रमनदीप कौर ने ईलाज व नौकरी के लिए मंत्री से लगाई गुहार

Ramandeep Kaur, who brought gold medal in the name of weight lifting, has requested to the minister for treatment and job share via Whatsapp

Ramandeep Kaur, who brought gold medal in the name of weight lifting, has requested to the minister for treatment and job

स्पोर्टस मिनिस्टर गुरमीत सिंह सोढी ने दिया आशवासन हक जरुर मिलेगा

 हैंडीकैप महिला खिलाड़ी यैलो फीवर से है पीडित

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
पंजाब के स्पोर्ट्स मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी आज जालंधर में स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम  में तिरंगा ध्वज फहराने पहुंचे। इस दौरान वहां पंजाब से हैंडीकैप महिला खिलाड़ी ने मुलाक़ात की है। रमनदीप कौर जो की जालंधर के भोगपुर इलाके के छोटे से गाँव घोडावाही की रहने वाली है, और 14 साल से पावर लिफ्टिंग कर रही है। इस दौरान रमनदीप ने देश और विदेश में कई मैडल जीते , पर रमनदीप इस बात से नाराज है की देश का पूरी दुनिया में नाम रोशन करने के बाद भी आज जब वह बीमार है न तो कोई सरकार उसका इलाज करवा रही है और न ही उसे सरकार द्वारा कोई नौकरी दी जा रही है। रमनदीप के अनुसार वह 14 साल से यह गेम कर रही थी, और कई बार विदेश में मैडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी है। पर न तो प्रशासन उसकी कोई मदद कर रहा है और न किसी सरकार ने उसकी सुद ली है। उसके अनुसार जब वह पिछले साल अफ्रीका में हुई काँमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने गयी थी उसे यैलो फीवर हो गया और फिर भी वह वहाँ से गोल्ड मेडल जीत कर आई उसके अनुसार आज भी वो इस बीमारी से जूझ रही है। उसके पास न तो कोई नौकरी है और न ही इलाज के लिए पैसे है। राणा गुरमीत सिंह सोढा से बात करने के बाद रमनदीप ने कहा की आज वह दूसरी बार प्रदेश के किसी मंत्री से मिली हैं और उन्होंने उसे आश्वासन दिया है की जल्द ही वह उसकी नौकरी के बारे में कोई हल निकालेंगे। वहीं स्पोर्ट्स मिनिस्टर राना गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि मैंने उनकी फाइल देखी है और जो भी वाजिब जॉब होगी उनको दी जायेगी ।

Ramandeep Kaur, who brought gold medal in the name of weight lifting, has requested to the minister for treatment and job

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post