Bike riding youths carried out robbery incident in front of police commissioner's office
इंडिया न्यूज सेंटर,लुधियानाः पंजाब के लुधियाना के सबसे पाश इलाके फिरोज गांधी मार्केट में 3.50 लाख रुपए का मामला सामने आया है। कपड़ा व्यापारी यह पैसा बैंक में जमा करवाने जा रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार युवकों ने उसे लूट लिया। जानकारी के मुताबिक हांबड़ा रोड के कपड़ा व्यापारी अरूण रोज की तरह फिरोज गांधी मार्केट स्थित बैंक में पैसा जमा करवाने जा रहा था। अरुण ने बताया कि इस दौरान बाइक सवार लड़कों ने उससे बैग छीन लिया। पुलिस ने बताया है कि बैग में 3.50 लाख रुपए लूट हुई है। हालांकि चर्चा यह है कि लूट ज्यादा की हुई है। लेकिन व्यापारी इसे 3.50 लाख बता रहा है। फिलहाल लुधियाना पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। एक फुटेज में दो युवक बाइक से भागते दिख रहे हैं। संभवता इन्हीं युवकों ने कपड़ा व्यापारी से पैसे लूटे हैं। पुलिस ने सभी नाके सील कर दिए हैं।