` फिरोजपुर मंडल ने 25 दिनों में आलू की 10 किसान रेल लोडिंग करके 1.75 करोड़ रुपये कमाएं

फिरोजपुर मंडल ने 25 दिनों में आलू की 10 किसान रेल लोडिंग करके 1.75 करोड़ रुपये कमाएं

Firozpur division earned Rs 1.75 crore by 10 rail loading of potatoes by farmers in 25 days share via Whatsapp


Firozpur division earned Rs 1.75 crore by 10 rail loading of potatoes by  farmers in 25 days


किसान रेल योजना के अंतर्गत लगभग 87 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी गई


5 किसान रेल और चलाकर आलू भेजा जाना था लेकिन किसान आंदोलन की भेट चढ़ा


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा केवल 25 दिनों  में जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से उत्तर पूर्व राज्यों असम के होजाई तथा अगरतला के लिए आलू की 10 किसान रेल लोडिंग की गई। उक्त  लोडिंग (नवम्बर एवं  दिसम्बर माह के दौरान) की गई है। आलू की 10 किसान रेल चलाकर मंडल द्वारा लगभग 1.75 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया जिसमें किसान रेल योजना के अंतर्गत लगभग 87 लाख रुपये का सब्सिडी भी दिया गया। मंडल द्वारा आलू की 5 और किसान रेल चलाया जाता परन्तु किसान आंदोलन के चलते इसका परिचालन संभव नहीं हो पा रहा है।

 

मंडल रेल प्रबंधक ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग और प्रयासों की सराहना की, जिससे पारंपरिक के अलावा कई नई वस्तुओं का भी परिवहन मंडल द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक डिब्बे की मांग को भी पूरा किया किया जा रहा है। मोगा, अमृतसर होशियारपुर और लुधियाना में भी आलू की अच्छी पैदावार होती हैं, इसलिए वहाँ के किसानों और व्यापारियों को भी पीसमील वैगन में लोडिंग का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

Firozpur division earned Rs 1.75 crore by 10 rail loading of potatoes by farmers in 25 days

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post