` फिरोजपुर में बहादुर सिख सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की याद में सारागढ़ी दिवस के रुप में मनाया गया

फिरोजपुर में बहादुर सिख सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की याद में सारागढ़ी दिवस के रुप में मनाया गया

Saragarhi Day was celebrated in Ferozepur to commemorate the supreme sacrifice of brave Sikh soldiers. share via Whatsapp

Saragarhi Day was celebrated in Ferozepur to commemorate the supreme sacrifice of brave Sikh soldiers.


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
बहादुर सिख सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की याद में 12 सितम्बर 2019 को सारागढ़ी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें फिरोजपुर में स्थित सारागढ़ी गुरुद्वारे में, गोल्डन ऐरो डिविजन के तत्वधान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  पंजाब सरकार बलवीर सिंह सिधु ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा गोल्डन ऐरो डिविजन के जनरल आफिसर कमान्डिग मेजर जनरल अमित लुंबा तथा उनके साथ राज्य के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में भारी संख्या में अतिथियों के अलावा भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने भी हिस्सा लिया । जो सिख सैनिक बहादुरी की मिसाल बन कर लड़े उन सभी सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई । कार्यक्रम के दौरान 36वीं सिख रेजिमेंट के वीर सैनिकों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया गया जिन्होंने साहस, बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान का प्रदर्शन करते हुए 1897 के इस दिन को अमर कर दिया ।  कार्यक्रम में भाग ले रहे भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की सुविधा के लिए भारतीय सेना ने अनेक स्टाल लगाए ।  कई स्टाल सरकारी विभागों की तरफ से भी लगाए गए । कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि एवं जनरत्न आफिसर कमान्टिंग गोल्डन ऐरो डिविजन के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को पुरुस्कृत किया गया ।  सभा को अपने संबोधन के दौरान जनरल आफिसर ने सभी को 36वीं सिख रेजिमेंट के बहादुर सैनिकों से प्रेरणा लेने को कहा, जिन्होंने 10000 अफगानियों के विरुद्ध विपरीत परिस्थितियों में लड़ते हुए अपने सम्मान को ऊँचा रखते हुए मौत को गले लगाया ।

Saragarhi Day was celebrated in Ferozepur to commemorate the supreme sacrifice of brave Sikh soldiers.

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post