` बच्चे को जन्म देने के 10 मिनट पहले मॉडल को हुआ प्रेग्नेंसी का एहसास, सोशल मीडिया पर शेयर की फीलिंग
Latest News


बच्चे को जन्म देने के 10 मिनट पहले मॉडल को हुआ प्रेग्नेंसी का एहसास, सोशल मीडिया पर शेयर की फीलिंग

Model realizes pregnancy 10 minutes before giving birth, Shared feelings on social media share via Whatsapp

Model realizes pregnancy 10 minutes before giving birth, Shared feelings on social media

 

अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः  23 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई मॉडल एरिन लेंगमैड (Erin Lengmaid) ने का एक खुलासा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में मॉडल एरिन लेंगमैड मां बनीं है। उन्होंने एक खूबसूरत बेबी को जन्म दिया है। अब आप कहेंगे कि इसमें नई बात क्या और चौंकानी वाली बात क्या है। अगर आपके भी मन में ऐसा सवाल आ रहा है तो आप एक बार इस खबर को जरूर पढ़ें।  दरअसल, मॉडल एरिन लेंगमैड की कहानी अन्य मां बनने वाली महिलाओं से थोड़ा अलग है। इसलिए मॉडल की हर जगह चर्चाएं हो रही हैं। एरिन लेंगमैड ने अपने सोशल अकाउंट से एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया है कि उन्हें अपनी डिलीवरी के मात्र 10 मिनट पहले पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं। एरिन ने बाथरूम में अपने बच्चे को जन्म दिया। उनकी कहानी मीडिया में आने के बाद लोग इसे सुनकर हैरान हैं।  एरिन ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस और फॉलोअर्स को दी है। एरिना ने जो फोटो शेयर की है उसमें एरिन उनके ब्वॉयफ्रेंड और उनका उनकी गोद में दिख रहा है। एरिन ने अपने बच्चे की एक और दूसरी तस्वीर पोस्ट कर अपने प्रेग्नेंसी के बारें में खुलासा किया और बताया कि उन्होंने कैसे अपने बेबी को जन्म दिया। एरिना के अनुसार, उन्हें न तो बेबी बंप था और न मॉर्निंग सिकनेस थी। वह गर्भ निरोधकों पर थी, उसने कहा, और उसके सभी कपड़े फिट थे। एरिन लैंगमिड ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो उनके जीवन का सबसे कठिन सप्ताह है। जो भी हुआ बेहद अचानक हुआ।

Model realizes pregnancy 10 minutes before giving birth, Shared feelings on social media

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscentre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी