` भगवान परशुराम राम जी केवल ब्राह्मण समाज के नही समस्त समाज के देवता है

भगवान परशुराम राम जी केवल ब्राह्मण समाज के नही समस्त समाज के देवता है

Bhagwan Parshuram ji is the God of the entire society, not only of Brahman Samaj share via Whatsapp

Bhagwan Parshuram ji is the God of the entire society, not only of Brahman Samaj

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: रविवार को शहर के गुरु नानक पूरा ईस्ट में ब्राह्मण  अधिकार सुरक्षा संघ की तरफ से 11वे भगवान परशुराम जयंती पर सामाजिक चेतना समारोह का आयोजन किया गया । इसकी शुरुआत पहले हवन यज्ञ के साथ की गई । कायक्रम के मुख्य अतिथि कमल पूरी जी,आर आर एस के ग्राम विकास प्रमुख विजय आनद  रहे।  कमल पूरी जी ने भगवान परशुराम जी के जीवनी के बारे में बता कर सभी को संबोधित किया। आर आर एस के प्रांत प्रमुख विजय आनंद जी ने सभी को परिवार प्रबोधन के बारे में बताया । हर साल की भान्ति छोटे बच्चों ने देश भगति और धार्मिक गीत गए कृति शर्मा ने भगत सिंह जी का गीत गया कर सभी को आत्मबिभोर किया। संस्था के महामंत्री चंदन भनोट ने बताया कि हर साल ब्राह्मण अधिकार सुरक्षा संघ भगवान परशुराम जी की जयंती का आयोजन करता रहेगा। अंतिम में संस्था के अध्यक्ष विनीत शर्मा ने आए हुए अभी व्यक्ति का धन्यवाद किया इस मौके पर अजय भनोट,नीतीश भनोट, अशोक दत्ता, अजय दत्ता,किशन लाल शर्मा, सरवन शर्मा ,प्रो सोम प्रकाश शर्मा,संजीव संगर, विपन शर्मा,हरनीत, सरोज,रजनीश शर्मा, मुनीश, पंजाब भाजपा के प्रवक्ता राकेश शांतिदूत , प्रवक्ता दीवान अमित अरोरा, अमरजीत अमरी, गोरांग शर्मा, अनिल शर्मा,अनुराधा शर्मा,किरण भनोट ,अजय महन्त,आदि माजूद रहे है।

Bhagwan Parshuram ji is the God of the entire society, not only of Brahman Samaj

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post