` भारत के लिए भारतीयों के हक में खड़ा रहुंगा: मुख्यमंत्री

भारत के लिए भारतीयों के हक में खड़ा रहुंगा: मुख्यमंत्री

Will stand for Indians for India: Chief Minister share via Whatsapp

Will stand for Indians for India: Chief Minister

स्थानीय लोगों के लिए नौकरियों में आरक्षण का किया विरोध

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: 
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कुछ राज्यों द्वारा अपनाई जा रही हद से अधिक क्षेत्रीयकरण की नीति का सख्त विरोध करते हुए कहा, ‘‘अमरिन्दर भारत के लिए भारतीयों के हक में खड़ा है। उन्होंने गुरूवार को कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत एक देश है।’’ उन्होंने आगे कहा कि हद से अधिक क्षेत्रीयकरण ठीक नहीं है।


कैप्टन अमरिन्दर सिंह हाल ही में पड़ोसी राज्य हरियाणा द्वारा निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण सम्बन्धी किये ऐलान के मद्देनजर स्थानीय नौजवानों के लिए नौकरियों में आरक्षण बारे पूछे एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

यह बताते हुए कि भारत में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहाँ पंजाबीयों ने तरक्की न की हो और बढिय़ा काम न किया हो, मुख्यमंत्री ने सवाल किया, ‘‘पंजाबी हिमाचल प्रदेश में जमीन क्यों नहीं खरीद सकते या कश्मीर और राजस्थान में उनको ऐसे अधिकार क्यों नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी ‘‘यदि हम क्षेत्रीयकरण लागू करेंगे तो हमें इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

Will stand for Indians for India: Chief Minister

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post