` भिंडरांवाला टाइगर्स फोर्स ने ली मकसूदां थाने में हुए हमले की जिम्मेवारी, क्या है सच्चाई यह है जांच का विषय
Latest News


भिंडरांवाला टाइगर्स फोर्स ने ली मकसूदां थाने में हुए हमले की जिम्मेवारी, क्या है सच्चाई यह है जांच का विषय

Bhindranwala Tigers Force is responsible for the attack in Le Maksudan station, what is the truth is the subject of inquiry share via Whatsapp

Bhindranwala Tigers Force is responsible for the attack in Le Maksudan station, what is the truth is the subject of inquiry

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
थाना मकसूदां में शुक्रवार शाम हुए बम धमाकों ने सरकार व पुलिस को सकते में डाल दिया है। हालांकि अभी घटना की जांच जारी है, लेकिन जांच से पहले ही  भिंडरांवाला टाइगर्स फोर्स ऑफ खालिस्तान ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है। संगठन ने अपने लैटरहैड पर एक पत्र जारी कर नवांशहर के दरिया पुलिस स्टेशन की बात भी कही है। साथ ही दावा किया है कि इस हमले में हुए नुकसान को पुलिस ने उजागर नहीं किया है। इस पत्र की क्या सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।  आज चंडीगढ़ से आई फोरेंसिक टीम ने मकसूदां थाने पहुंचकर जांच शुरू की है। जांच के दौरान पुलिस के कई अधिकारी भी थाने में मौजूद रहे। इसी बीच लैटर में संगठन ने लिखा है कि हमारा संगठन किसी प्रकार की वार्निंग नहीं देगा बल्कि सीधा कार्रवाई करेगा। पत्र में दिलबाग सिंह के हस्ताक्षर हैं। संगठन ने पुलिस कर्मचारियों को भविष्य में सावधान रहने और सिखों पर अत्याचार न करने को कहा गया है।  भिंडरांवाला टाइगर्स फोर्स ऑफ खालिस्तान के इस दावे पर पंजाब पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि थाना मकसूदां में शुक्रवार रात हुए एक के बाद धमाके हुए जिससे पूरे इलाके मेें सनसनी फैल गई। धमाके के बाद थाने में अफरा-तफरी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार इस धमाके में हेड कॉन्स्टेबल परमिंद्र जीत सिंह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। 

Bhindranwala Tigers Force is responsible for the attack in Le Maksudan station, what is the truth is the subject of inquiry

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी