` ममता के गढ़ में सेंधमारी: भाजपा में शामिल होने दिल्ली पहुंचे 20 पार्षद, तीन विधायक भी कतार में

ममता के गढ़ में सेंधमारी: भाजपा में शामिल होने दिल्ली पहुंचे 20 पार्षद, तीन विधायक भी कतार में

Mamata Banerjee's 3 Tmc Mla Including Mukul Roy And Many Councilors To Join Bjp share via Whatsapp

Mamata Banerjee's 3 Tmc Mla Including Mukul Roy And Many Councilors To Join Bjp


ममता से नाराज नही,लेकिन भाजपा के बढ़ते जनाधार से प्रभावित होकर भाजपा में आ रहे है


नेशनल न्यूज डेस्कः
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद  टीएमसी के गढ़ में एक बार फिर से सेंधमारी की खबर आई है। यहां टीएमसी के तीन विधायक और कई पार्षद भाजपा में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी के कई पार्षद दिल्ली पहुंच चुके हैं, जो भाजपा की सदस्यता लेंगे। इसको लेकर एक बार फिर टीएमसी और भाजपा के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पहुंचे टीएमसी के पार्षदों में शामिल गरीफा के वॉर्ड छह की टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने दावा किया कि उनके साथ 19 अन्य पार्षद भी दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 20 पार्षद आए हुए हैं। हम ममता जी से नाराज नहीं हैं लेकिन बंगाल में बीजेपी की हालिया जीत से प्रभावित होकर हम पार्टी में शामिल हो रहे हैं। लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं और उसके लिए काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भाजपा और ज्यादा आक्रामकता के साथ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को तोड़ने में लगी हुई है। कभी ममता बनर्जी के काफी करीबी रहे मुकुल रॉय टीएमसी के नेताओं को भाजपा के पाले में लाने में लगे हुए हैं। इस बीच खबर है कि मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांसु रॉय समेत टीएमसी के तीन विधायक दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।

पिता मुकुल की प्रशंसा पर ममता की पार्टी से निलंबित शुभ्रांसु की अहम भूमिका


मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु को टीएमसी पार्टीविरोधी गतिविधियों के आरोप में पहले ही निलंबित कर चुकी है। शुभ्रांसु रॉय ने प्रदेश में भाजपा की सफलता पर पिता मुकुल रॉय की प्रशंसा की थी, जिसके बाद ममता बनर्जी खासी नाराज हो गई थीं। इधर, स्थानीय खबरों के अनुसार, शुभ्रांसु के अलावा नोआपारा से विधायक सुनील सिंह और बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता के भी मुकुल रॉय के साथ दिल्ली आने की खबर है। तीनों ही विधायक बैरकपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से विधायक हैं। बैरकपुर में भाजपा के अर्जुन सिंह की जीत हुई है। उन्होंने टीएमसी के कद्दावर नेता और दो बार के सांसद रहे दिनेश त्रिवेदी को हराया है। भाजपा में शामिल होने की तैयारी में लगे विधायक सुनील सिंह अर्जुन सिंह के ही रिश्तेदार हैं। मालूम हो कि टीएमसी में रहे मुकुल रॉय ने 2017 में पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे।

Mamata Banerjee's 3 Tmc Mla Including Mukul Roy And Many Councilors To Join Bjp

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post