` मुंह में हो गए हैं छाले तो ये घरेलु टिप्स करेंगे मदद

मुंह में हो गए हैं छाले तो ये घरेलु टिप्स करेंगे मदद

These home remedie will help if you have blisters in your mouth share via Whatsapp

These home remedie will help if you have blisters in your mouth

 

हेल्थ डेस्कः पाचन तंत्र में कमी और स्वस्थता या बुखार के कारण अक्सर छालों की समस्या से दो चार होना पड़ता है। कभी-कभी पीरियड्स के दौरान भी महिलाओं में छालों की समस्या हो जाती है। हार्मोनल बदलाव और तनाव की वजह से भी मुंह के छालों की स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन इन्हें आप घरेलु इलाज से भी आसानी से सही कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं मुंह के छालों से कैसे आप निजात पा सकते हैं: गिलास भर कुनकुने पानी में आधी छोटी चम्मच नमक मिलाएं और इसे धीरे-धीरे मुंह में हिलाएं। दिन में दो-तीन बार ऐसा करने से छालों में आराम मिलेगा। इस से थोड़ी जलन और दर्द हो सकता है, लेकिन छाले जल्द भर जाते हैं।अगर छालों में दर्द हो रहा हो तो दर्द मिटाने के लिए छालों पर सुन्न करने वाली स्थानीय संवेदनहारी दवा लगा सकते हैं। अगर छालों में जलन हो रही है तो शुद्घ देसी घी या मक्खन लगाकर भी छालों की जलन को कम किया जा सकता है। इसके अलावा लौंग भी मुंह के छालों में आराम दिलाने का एक अच्छा तरीका है। इसके लिए आप दो तीन लौंग चबा सकते हैं। शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर करें और लार को मुंह से बाहर टपकने दें। छोटी हरड़ को महीन पीसकर छालों पर लगाने से मुंह तथा जीभ के छालों से निश्चित रूप से छुटकारा मिलता है। इसे दिन में दो तीन बार लगायें।

 

 

 

These home remedie will help if you have blisters in your mouth

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post