` मुजफ्फरनगरः अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा की कुछ लोगों ने की जमकर पिटाई

मुजफ्फरनगरः अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा की कुछ लोगों ने की जमकर पिटाई

Muzaffarnagar: Some people beaten the Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha state president, Yogendra Verma share via Whatsapp

Muzaffarnagar: Some people beaten the Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha state president, Yogendra Verma

योगेंदर वर्मा की बहन की तहरीर पर नई मंडी थाने में मामला दर्ज



मामले की जांच की जा रही है दोशियों के खिलाफ सख्ता कार्यवाही की जाएगीः एसपी सिटी

नवीन गोयल,ब्यूरो,मुज़फ्फरनगरः
जनपद मुजफ्फरनगर में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की जानसठ रोड पर उस समय पिटाई कर दी गई जब वह जनपद मेरठ के मवाना में किसी जरूरी काम से जा रहे थे। हिंदूवादी नेता का आरोप है कि एक युवक व युवती अश्लील हरकत करते हुए बाइक पर जा रहे थे। जिस में युवती हिंदू समुदाय से थी जबकि युवक मुस्लिम था जिससे उसने उन्हें टोक दिया टोकने के बाद युवक दौड़कर एक घर में जा घुसा और वहां से कुछ लोग दौड़कर आये और उस पर लात घुसो की बरसात शुरू कर दी।  हिंदूवादी नेता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई जिसके बाद घायल अवस्था में थाना नई मंडी पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। हिंदूवादी नेता की पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा की कुछ लोगों ने  उस समय जमकर पिटाई कर दी  जब वह अपनी पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ  जनपद मेरठ के  कस्बा मवाना  जा रहे थे  जैसे ही उनकी गाड़ी  थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के  जानसठ रोड पर  गांव शेरनगर के निकट पहुंची तो इन्हें एक बाइक पर  एक युवक व युवती  जाते हुए दिखाई दिए  जिसमें  दोनों को  अलग अलग समुदाय का होने के शक में  इनके द्वारा रोका गया।  अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा का आरोप है कि  युवती हिंदू समुदाय से थी  और युवक मुस्लिम समुदाय से था।  जब उन्होंने उन्हें टोका तो  युवक एक घर में घुस गया जहां से कई लोग लाठी डंडे लेकर आए और उसके साथ मारपीट कर दी। इसी बीच मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने  पिटाई का यह नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। घटना के बाद घायल अवस्था में योगेंद्र वर्मा  कार्यवाही के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे  जहां से उन्हें थाना नई मंडी कोतवाली भेज दिया गया योगेंद्र वर्मा की ओर से  उसकी बहन गीतांजलि वर्मा ने  थाने में  अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए  मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। वही पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले पर एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक संगठन के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मवाना जा रहे थे। उनके द्वारा एक लड़का और लड़की को रोक कर पूछताछ की गई और वही पर उनके परिजन भी वही थे। यधपि ये भी बताया जा रहा है की जब उन्होंने उन्हें रोका था तो युवती ने फोन पर अपने परिजनों से बात करा दी थी। बस कुछ बाते उनसे पूछी गई जिनका विरोध हुआ जिससे उनके बीच हाथा पाई हुई है।  तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Muzaffarnagar: Some people beaten the Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha state president, Yogendra Verma

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post