` मुजफ्फरनगरः चरथावल में दो भाईयों के परिवार में क्यों चले जमकर लाठी डंडे देखे----वीडियों
Latest News


मुजफ्फरनगरः चरथावल में दो भाईयों के परिवार में क्यों चले जमकर लाठी डंडे देखे----वीडियों

Muzaffarnagar: family members fight with each other in charthawal share via Whatsapp

Muzaffarnagar: family members fight with each other in charthawal


नवीन गोयल, मुज़फ्फरनगरः
जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के मेन बाजार में दो सगे भाईयों राकेश और रवि के परिवार के बीच दुकान को लेकर जमकर लाठी डण्डे चले। पुलिस की मौजूदगी में गुंडा गर्दी का नंगा नाच हुआ है। अचानक दो पक्षों में हुई मारपीट से बाजार में अफरा- तफरी मच गई। इस मारपीट में कई लोगो को मामूली चोटे भी आई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठिया फटकार कर मामले को शांत कराया और महिलाओ सहित कई लोगो  हिरासत में लिया है। आपको बता दे कि दोनों भाइयो के  परिवार के बीच पिछले काफी समय से दुकान को लेकर विवाद चलता आ रहा था।  आये दिन दोनों पक्षों के बीच दुकान के विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता था। लेकिन रविवार को विवाद  बढ़ गया की दोनों परिवार के लोग लाठी डण्डे लेकर आमने सामने आ गए एक भाई राकेश की बेटी ने जानकारी देते  हुए बताया की  हमारे ताऊ और ताई हर बार आते है और मार पिटाई करके चले जाते है। उनका यहाँ कुछ नहीं है। कागजो में उनका कुछ नहीं है कोर्ट में जाकर मांग ले ये बोल रखा है ।  लड़ाई इस लिए हुई है घेर में किरायेदार रहते है  भगा देते है और यहाँ पर रहते है तो यहाँ से भी भगा देते है। जब मम्मी पापा घर पर नहीं रहते तभी आकर मारपीट करते है। अब आये थे दुकान का सारा सामान तोड़ फोड़ कर चले गए है  नुकसान की भरपाई कौन भरेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Muzaffarnagar: family members fight with each other in charthawal

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी