` मुजफ्फरनगरः दो अप्रैल को दंगों के मामले में भीम आर्मी के जिला प्रधान ने कोर्ट में किया सरेंडर

मुजफ्फरनगरः दो अप्रैल को दंगों के मामले में भीम आर्मी के जिला प्रधान ने कोर्ट में किया सरेंडर

Muzaffarnagar: In the case of riots on April 2, the District President of Bhima Army surrendered himself in court. share via Whatsapp

Muzaffarnagar: In the case of riots on April 2, the District President of Bhima Army surrendered  himself in court.


भीम आर्मी के जिला प्रधान उपकार बावरा को न्यायालय ने 14 दिन के लिए जेल भेजा

आगजनी व तोड़फोड़ को लेकर भीम आर्मी के जिला प्रधान का आरोप पुलिस ने ही उन पर गोलियां चलाई

नवीन गोयल,मुज़फ्फरनगरः
शहर में दो अप्रैल को हुए उपद्रव में पुलिस की कार्यवाही के बाद बृस्पतिवार को भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष उपकार बावरा ने आज ACJM कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। जहाँ से कोर्ट ने उपकार बावरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल जाते समय भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष उपकार बावरा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की 2 अप्रैल को हमारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था। जिसमे पुलिस ने हम पर गोलिया चलाई। उसके बाद अब पुलिस जो कार्यवाही कर रही है, वो बिल्कुल गलत है। वही उपकार बावरा के अधिवक्ता रविंदर कुमार वर्मा ने बताया की उस पर पुलिस ने 14 गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज किये हुए है। जिसमे धारा 148 ,147 ,149 ,307.332,353,436 जैसी  धाराएं है ,न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत ने उपकार को जेल भेज दिया है।

Muzaffarnagar: In the case of riots on April 2, the District President of Bhima Army surrendered himself in court.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post