` मुजफ्फरनगरः पांच दिन पहले ससुराल आए मनोज को उसके सालों ने क्यों उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरनगरः पांच दिन पहले ससुराल आए मनोज को उसके सालों ने क्यों उतारा मौत के घाट

Muzaffarnagar: Manoj who came to his in-laws' was killed by brother in laws share via Whatsapp

Muzaffarnagar: Manoj who came to his in-laws' was killed by brother in laws

मनोज को क्या मालूम था जो कदम उसने तीन साल पहले उठाया था,उसका खामियाजा उसे तीन साल बाद भुगतना पड़ेगा


प्रेम विवाह बना मनोज की मौत का कारण


नवीन गोयल,ब्यूरो,मुज़फ्फरनगरः
जनपद में दो दिन पूर्व हुई घटना ने पुलिस प्रशासन को झकझोर के रख दिया है। पहली बार अपनी ससुराल में आए दामाद को क्या पता था कि तीन साल से उसके साले मन में रंजिश लिए बैठे है। सालों ने अपने जीजा को बड़ नाटकीय ढंग से घर से विदा करने के बहाने मौत के घाट उतारकर जमीन में गढ़ा खोदकर पांच फिट गहरे दफन कर दिया। में दो दिन पूर्व पहली बार अपनी ससुराल आये बहन के सुहाग को भाईयो ने अपहरण करके मौत के घाट उतार कर जमीन में 5 फिट का गड्ढा कर दाब दिया था ।जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया था । शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे सालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वही हत्यारे सालों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए दोस्ती में दगा करने पर मौत के घाट उतारने की बात कही है । मृतक मनोज की पत्नी को मनोज की गुमसुदगी की खबर जैसे ही मिली तो उसका माथा ठनका उसने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए शाहपुर थाने में अपने भाईयों पर अपने पति मनोज के अपहरण का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। फिर क्या था एसएसपी सुधार कुमार सिंह ने पुलिस टीम का गठन किया और मामले की जांच में जूट गए। पुलिस ने मामले को साल्व करते हुए घटना से पर्दा उठाया तो सुनकर रुह कांप गई । सोनिया के भाई व आदेश व उसके मामा के लड़का विशाल के साथ अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ मनोज का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराके परिवारजनों को सोंप दिया है।  दरअसल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबी का है । जहां तीन साल पूर्व बागपत जनपद निवासी मनोज शर्मा ने मुज़फ्फरनगर के कुटबी गांव निवासी सोनिया बालियान से सोनिया के परिवार वालो के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया था और दिल्ली में रहने लगा था। जिसके बाद मनोज की केंद्रीय मंत्रालय में कैग में ऑपरेटर के पद पर नौकरी लग गयी थी उसकी पोस्टिंग मुम्बई हो गयी थी। शादी के एक साल बाद मनोज के एक पुत्र पैदा हुआ जिसके बाद सोनिया ने भी कई प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया जिसमे सोनिया का चयन लेखपाल के पद पर हो गया । सोनिया की ड्यूटी शामली जनपद के लुहारी में लग गयी जिसके बाद  सोनिया को उसके घर पर ही रहने के लिए भेज दिया था । शादी के तीन साल बाद मनोज पहली बार 5 दिन पूर्व अपनी ससुराल कुटबी गांव में पहुँचा तो उसके सालों ने उसे वापस घर जाने के लिए बोला तो वो नही गया तभी सोनिया के भाई उसे घर वापस छोड़ने के लिए उसे लेकर निकल गये और रास्ते में उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसके नीचे दाब दिया और फरार हो गए । मृतक मनोज की पत्नी सोनिया ने पति के साथ अनोहोनी कि आशंका जताते हुए शाहपुर थाने में अपने भाइयों पर अपने पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मनोज का शव एक गन्ने के खेत से बरमाद कर लिया था और नामजद हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी ।जिस पर शनिवार को पुलिस ने 2 हत्यारोपी विशाल व आदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक हत्यारोपी विशाल जो कि सोनिया के मामा का लड़का है वो नेशनल शूटर भी है जिसका चयन आर्मी की एक ब्रांच MIRC (Mechanised Infantry Regiment)  में हो गया था विशाल वही रहकर अपनी शूटिंग की तैयारी कर रहा था । हत्यारोपी आदेश ने हत्या का जुर्म का इकबाल करते हुए मनोज द्वारा दोस्ती में दगा देने के कारण हत्या करना बताया है ।

Muzaffarnagar: Manoj who came to his in-laws' was killed by brother in laws

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post